बठिंडा। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए एआईओसीडी के दिशा निर्देशों पर पीसीए, टीबीडीसीए व होलसेल केमिस्टों ने भी कमर कस ली है। इसके तहत टीबीडीसीए द्वारा जिला प्रधान अशोक बालियांवाली की प्रधानगी में पीसीए के निर्देशों पर होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन प्रधान दर्शन जौड़ा की अगुवाई में कोविड-19 मरीजों के लिए जरूरी दवा रेमडेसीविर व अन्य दवाइयों के होलसेल स्टॉकिस्टों से बैठक आयोजित की गई।
बैठक बाबत जानकारी देते हुए जिला प्रधान अशोक बालियांवाली ने बताया कि पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन(पीसीए) के प्रधान सुरिंदर दुग्गल द्वारा उनको हिदायत की गई है कि जिला बठिंडा में कोविड-19 मरीजों के लिए उपयोग होने वाली दवाइयों खासकर रेमडेसीविर के स्टॉकिस्टों से बैठक करके रिकॉर्ड हासिल किया जाए कि कहीं दवाइयों के कोटे में कमी तो नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि पीसीए द्वारा कोविड-19 मरीजों के लिए जरूरी दवा रेमडेसीविर सहित 13 दवाइयों का विवरण मांगा गया है। उन्होंने बताया कि अगर किसी दवाई के स्टॉक में कमी है तो पीसीए द्वारा एआईओसीडी से बातचीत करके उपरोक्त दवाइयों के स्टॉक को पूरा करवाया जाएगा।
अशोक बालियांवाली ने बताया कि बैठक में सिपला कंपनी के स्टॉकिस्ट एसएम मेडिकल एजेंसी से हरीश कुमार व गर्ग फार्मास्यूटिकल से अनिल कुमार, जुबीलैंट कंपनी के स्टॉकिस्ट गुरदास मेडिकल एजेंसी से बलजीत सिंह, हिट्रो कंपनी के स्टॉकिस्ट विनायक मेडिकल एजेंसी से ललित कुमार व सन फार्मा कंपनी के स्टॉकिस्ट डीडी मेडिकल एजेंसी से योगेश कुमार उपस्थित हुए। उक्त स्टॉकिस्टों द्वारा अपना-अपना स्टॉक चेक करने के बाद कमी वाले स्टॉक की लिस्ट बनाकर जिला प्रधान को सौंपते हुए रेमडेसीविर व अन्य स्टॉक को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की ताकि आम जनता को कोविड-19 मरीजों के लिए जरूरी दवा लेने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। अशोक बालियांवाली ने बताया कि उनके द्वारा उपरोक्त दवाइयों की लिस्ट पीसीए को भेज दी गई है तथा जल्द ही समस्त जिलों के स्टॉकिस्टों के पास उपरोक्त दवाइयां उपलब्ध करवा दी जाएगी। अशोक बालियांवाली ने इस दौरान स्टॉकिस्टों के अलावा समस्त केमिस्टों से अपील करते हुए कहा कि वह रेमडेसीविर व कोविड-19 मरीजों के लिए जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी को रोकने का प्रयास करें तथा कालाबाजारी करने वाले की जानकारी मिलने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाएं। इस दौरान टीबीडीसीए के फाइनांस सचिव रमेश गर्ग, टीबीडीसीए के सचिव वेद प्रकाश बेदी, होलसेल के महासचिव रेवती कांसल भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment