बठिंडा. जिला पुलिस ने 150 ग्राम हेरोइन व ड्रग मनी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वही 20 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला को भी पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी लोगों के पास से मौके पर आई फोन व मोचरसाइकिल भी जब्त किया गया है। सिटी रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार राजीवर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग हेरोइन की तस्करी बड़े स्तर पर कर रहे हैं। इसमें आरोपी लोगों के रामपुरा फूल में नशा सप्लाई करने की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर ली। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर नौजवान रविंदर सिंह वासी रामपुरा मंडी को आते देख रोका गया तो उक्त व्यक्ति फरार होने की कोशिश करने लगे जिस पर पुलिस ने उसे दबोच कर जांच की तो उसके पास 150 ग्राम हेरोइन, एक लाख रुपए की ड्रग मनी व एक आईफोन बरामद किया गया। आरोपी को पूछताछ के लिए सिटी रामपुरा थाना लाया गया जहां उसने बताया कि उक्त नशा उसने विशाल कुमार वासी मानसा से खरीदा था व आगे नौजवानों को सप्लाई करना था। इससे पहले वह करीब एक लाख रुपए का नशा सप्लाई कर चुका था। इस मामले में विशाल कुमार को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है व अभी जेल में बंद है जबकि दूसरे आरोपी रविंदर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही तलवंडी साबों पुलिस के एसआई अवतार सिंह ने बताया कि एक महिला नितू कौर वासी बंगी दीपा को गांव जीवन सिंह वाला के पास से 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार अवतार सिंह ने बताया कि दर्शन सिंह वासी चाउंके को गांव में 9 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोड़ दिया।
घरेलु विवाद में महिला को गोली मारने वाले पति व सास नामजद
बठिंडा. कोटफत्ता पुलिस ने एक महिला को गोली लगने के मामले में पति व सास को नामजद किया है। इसमें आरोपी व्यक्ति ने पुलिस के पास बयान दिया कि वह पिस्टल साफ कर रहा था व अचानक से एक गोली उसकी पत्नी को लगी है जबकि लड़की के परिजनों ने पुलिस के पास दिए बयान में गोली जानबूझकर मारने की बात कही। फिलहाल पुलिस ने मामले में महिला के पति व सास को जान से मारने की कोशिश की धाराओं के तहत नामजद किया है। कोटफत्ता पुलिस के पास हरदेव सिंह वासी माइसरखाना ने शिकायत दी कि उसकी लड़की किरणप्रीत का विवाह करीब सात माह पहले लखविंदर सिंह वासी बुर्ज सेमा के साथ हुआ था।इस दौरान लखविंदर सिंह व उसकी माता सिमरजीत कौर मानसिक तौर पर परेशान करते थे। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार पंचायती तौर पर राजीनामा भी हुआ लेकिन इसके बावजूद उक्त आरोपियों ने किरणप्रीत को परेशान करना बंद नहीं किया। इसी दौरान उन्हें लखविंदर सिंह ने सूचना दी कि घर में पिस्टल साफ करते गोली चल गई जो किरणप्रीत कौर के लगी है व उसकी हालत गंभीर है। जब वह मौके पर पहुंच तो आरोपी ने पुलिस के पास इस बाबत दिए बयान में घटना को अचानक घटित होने की बात कही लेकिन मामले में उन्हें शक है कि गोली जानबूझकर घरेलु विवाद में चलाई गई व लड़की को मारने की साजिश रची गई। इसमें घायल लड़की के बयान पर पुलिस ने लखविंदर सिंह व सिमरजीत कौर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
दो हादसों में तेज रफ्तार वाहन चालकों ने चार लोगों को किया घायल, केस दर्ज
बठिंडा. जिले में दो हादसों में लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालकों ने चार लोगों को घायल कर दिया। पहले मामले में तेज रफ्तार कैंटर चालक ने कार सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के पास तूषार बिहानी वासी पूजा वाला मुहल्ला बठिंडा ने शिकायत दी कि वह अपनी कार में श्री हनुमान चौक बठिंडा के पास से जा रहा था कि केवल सिंह वासी गोनियाना मंडी तेज रफ्तार कैंटर लापरवाही से चलाते हुए उसकी तरफ आया व टक्कर मार दी जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई व तूषार बिहानी को गंभीर चोट लगी। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी कि गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वही एक अन्य मामले में सदर रामपुरा पुलिस ने जगसीर सिंह वासी चाउके के बयान पर मोचरसाइकिल में टक्कर मारकर तीन लोगों को घायल करने वाले वाहन चालक पर केस दर्ज किया है। सदर रामपुरा पुलिस के पास जगसीर सिंह वासी चाउं ने शिकायत दी कि वह अपनी पत्नी व छोटी बेटी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर चाउंके के पास से जा रहा था कि इसी दौरान दर्शन सिंह वासी रड जिला मानसा तेज रफ्तार मोटरसाइकिल लेकर आया व टक्कर मार दी जिसमें तीनों घायल हो गए। आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
गैंगस्टर काला सेखों पर असला एक्ट के तहत दर्ज किया केस
बठिंडा. गत दिवस 22 जून को कोटकपूरा जलालेआना रोड पर घटी एक गैंगवार की घटना दौरान फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत के मामले में बठिंडा पुलिस ने गैंगस्टर काला सेखों को गिरफ्तार करने के बाद असला एक्ट के तहत नामजद किया है। संगत पुलिस के इंस्पेक्टर व सीआईए स्टाफ जैतो के इंचार्ज दलबीर सिंह ने बताया कि मनजिंदर सिंह उर्फ काला सेखों फरीदकोट में गोली चलाने के मामले में एक व्यक्ति के मौत के मामले में हथियार सप्लाई करने में आरोपी थी व थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस उसकी तलाश में बठिंडा आई थी व जस्सी बागवाली में उसे गिरफ्तार करने गई तो उसने पिस्तौल से फायर कर दिए व एक गोली अपने पैर में मार ली। वर्तमान में उसे पहले सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया व बाद में उसे फरीदकोट मेडिकल कालेज में रैफर कर दिया गया। फिलहाल संगत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ असला एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment