Thursday, June 3, 2021

बठिंडा में कोरोना मरीजों की पिछले सात दिनों से कम हो रही तादाद, रिकवरी के केस भी बढ़े वही 12 की मौत


बठिंडा.
जिले में कोरोना वायरस की उल्टी गिनती शुरू हुई है। पिछले एक सप्ताह से लगातार 250 से कम कोरोना पाजिटिव केस मिल रहे है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। जून माह के पहले दिन 129,दूसरे दिन 198 कोरोना संक्रमित मिले, तो वीरवार तीसरे दिन 178 नए संक्रमित मरीज मिले, जबकि 431 मरीज स्वस्थ हुए। कुल मिलाकर अब संक्रमण दर और रिकवरी दर के मामले में बठिंडा जिला फरवरी-मार्च माह की स्थिति में पहुंच रहा है। हालांकि यह वक्त और संयम बनाए रखने का है। हालांकि, वीरवार एक बार फिर से कोरोना से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 13 हो गई, जबकि बीती बुधवार काे 5 संक्रमितों की मौत हुई थी। ऐसे में अब तक कोरोना से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 927 पर पहुंच गई है। वहीं वीरवार को 431 मरीज ठीक होने के साथ ही जिले में अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 36395 पर पहुंच गई, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 39494 हो गई है। अब तक जिले 338851 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 2172 ही रह गई, जिसमें 1952 मरीज होमआइसोलेट है और 168 मरीज अनट्रेस है, जिनकी तलाश विभाग द्वारा की जा रही है।

जिले में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत

बठिंडा. जिले में बुधवार देर सांय से वीरवार तक कोरोना से संक्रमित 12 लोगों की मौत हो गई। मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जन सेवा द्वारा कोरोना महामारी में कोरोना से होने वाले मृतकों का सहारा जन सेवा के जांबाज कोरोना वारियर्स टीम द्वारा पी.पी.ई. किटस पहनकर पूर्ण सम्मान के साथ सभी धर्मों के अनुसार संस्कार किया गया। 

मृतकों की सूचि-

1- नसीब कौर पत्नी बिंदर सिंह उम्र 62 वासी सिंघा वाला जो मिलिट्री अस्पताल में दाखिल थी

2- मुकंद सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह उम्र 62 वासी कोटफता जो फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में दाखिल था

3- कमलेश रानी पत्नी सीता राम वासी परस राम नगर जो मेडविन अस्पताल में दाखिल थी

4- हरमीत कौर पत्नी लखविंदर सिंह उम्र 35 वासी वालया वाली जो आदेश मेडिकल कॉलेज में दाखिल की

5- राजविंदर जीत कौर पत्नी जसविंदर सिंह उम्र 52 वासी हाजीरतन जो फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में दाखिल थी

6- बुद्ध सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र 72 वर्ष वासी कैलें बांदर जो फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में दाखिल था

7- दर्शन सिंह पुत्र बुकन सिंह उम्र 64 वासी लहरा संधुआ जो अपैकसअस्पताल रामपुरा फूल में दाखिल था

8- जरनैल सिंह उम्र 68 वासी लहरी जो ग्लोबल अस्पताल में दाखिल था

9- गुरजंट सिंह वासी बचन सिंह वासी सेलबरा जो सिद्धू अस्पताल में दाखिल था

10- गुरतेज सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह उम्र 64 वासी नरूआना जो फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में दाखिल था

11- दर्शन सिंह पुत्र गुरबचन सिंह वासी कमालू जो ग्लोबल अस्पताल में दाखिल था

12- धनी राम पुत्र राम प्रसाद उम्र 67 वासी हंस नगर जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था


जिले के 15 गांवों में कोरोना टेस्टिंग कैंपों में 1070 लोगों के कोरोना सैंपल लिए

बठिंडा. कोरोना महामारी को रोकने के लिए सेहत विभाग की तरफ से बनाई गई विभिन्न टीमों की तरफ से वीरवार को जिले के विभिन्न 15 गांवों में कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाए गए। जिसमें 1070 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए, जिसमें 12 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली, जबकि बाकी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली। डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि वीरवार को गोनियाना खुर्द में 57, अकालियां कलां में 30, अकलियां खुर्द में 12, चक अतर सिंह वाला में 37, कालझरानी 132, कणकवाल में 39, कमालू 56, जलाल 110, बुर्ज गिल 42, मलूका 27, कल्याण सुक्खा में 24, कल्याण मलके 174, रामनिवास 101, हरकृष्ण पुरा 78 व मंडी खुर्द 151 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे। डीसी बी.श्रीनिवासन ने लाेगों से अपील कि सरकार की तरफ से समय-समय जारी की जाने वाली सभी हिदायतों का पालना करना यकीनी बनाएं। सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही झूठियां अफवाहों से गुरेज करे। मास्क का हमेशा प्रयोग करे और हाथों को साफ पानी और सैनिटाइज के साथ साफ करे। इस महामारी से सिर्फ परहेज करके ही छुटकारा पा जा सकता है।



No comments:

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE