बठिंडा. लड़की को परेशान करने से रोका तो 10 लोगों ने मिलकर दो लोगों पर हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सिविल लाइन पुलिस के पास पंकज शर्मा वासी माडल टाउन बठिंडा ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी एक लड़की के साथ जान पहचान है जिसे जगमीत सिंह वासी बहिमण दिवाना, हरमन सिंह वासी जस्सी पौ वाली आते-जाते परेशान करते थे। इस बात का पंकज शर्मा ने विरोध जताया। इसी रंजिश में आरोपियों ने करीब 8 अन्य साथियों को साथ लेकर उसे व उसके दोस्त जज सिंह वासी माडल टाउन को रास्ते में रोक लिया व मारने की नियत से हमला कर दिया। वही आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। वही घायल लोगों को बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया। जहां घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
लाहन, शराब व नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले पांच लोग गिरफ्तार
बठिंडा. नशीली गोलियां, अवैध शराब व लाहन की तस्करी के आरोप में जिला पुलिस ने पांच लोगों को नामजद किया हैष इसमें सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कनाल कालोनी पुलिस के सहायक थानेदार भुपिंदर सिंह ने बताया कि सन्नी वासी बंगी नगर बठिंडा को बादल रोड स्थित टी प्वाइंट पर 500 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया। संगत पुलिस के एसआई जसवीर सिंह ने बताया कि डेविड कुमार, रामपाल, सुरेश कुमार वासी रामपुरा मंडी को स्वीफ्ट कार में सवार होकर पथराला के पास 50 विभिन्न कंपनियों की अंग्रेजी शराब तस्करी करते गिरफ्तार किया गया। नंदगढ़ पुलिस के सहायक थानेदार महिंगा सिंह ने बताया कि सुरिंदर सिंह वासी राइके खुर्द को 20 लीटर लाहन व अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले साजों सामान के साथ रायके खुर्द से गिरफ्तार किया गया। सदर रामपुरा पुलिस के होलदार जगजीत सिंह ने बताया कि हैप्पी सिंह वासी गिलकला को गांव में अवैध शराब के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 50 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अमरपुरा बस्ती में जुआ खेलते दो गिरफ्तार
बठिंडा. बठिंडा के अमरपुरा बस्ती में जुआ खेलते दो लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी लोगों के पास से 1170 रुपए की नगदी भी बरामद की गई। कनाल कालोनी के सहायक थानेदार सुखराम ने बताया कि अमरपुरा बस्ती में गुरदेव सिंह वासी अमरपुरा बस्ती, गुरमीत सिंह वासी आवा बस्ती जुआ खेलते थे व साथ में दूसरे लोगों को भी इस लत में डाल रहे थे। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापामारी कर दोनों आरोपियों को 1170 रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया हालांकि दोनों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया है।
No comments:
Post a Comment