बठिंडा: जिला निवासियों के लिए बड़ी राहत देने वाली ख़बर यह है कि कोरोना वायरस में जहां मौत की दर में गिरावट आई है वही कोरोना प्रभावित मरीज़ों के ठीक होने की संख्या में विस्तार हुआ है। 24 घंटों के दौरान कोरोना के साथ 7 लोगों की मौत हुई जबकि 198 नए केस आए और 252 करोना प्रभावित मरीज़ ठीक होने के उपरांत घर वापिस लौट गए हैं।
डिप्टी कमिशनर बी श्रीनिवासन ने बताया कि जिले के अंदर कोविड -19 के अंतर्गत कुल 335656 सैंपल लिए गए है, जिनमें से 39328 पॉजिटिव केस आए, जिस में से 35969 कोरोना प्रभावित मरीज कोरोना वायरस पर फतेह हासिल कर घर वापस लौट गए। इस समय जिले में कुल 2445 केस एक्टिव हैं और अब तक कोरोना प्रभावित 914 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इस समय 2171 करोना पॉजिटिव घरेलू एकांतवास में हैं। वही मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम 7 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।
कोरोना मृतकों की सूचि
1. सुरजीत सिंह पुत्र तारा सिंह आयु 60 वर्ष वासी बठिंडा जो कालड़ा अस्पताल में दाखिल था
2. गुणवंत कौर पत्नी बलवंत सिंह आयु 85 वर्ष वासी पावर हाउस रोड जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल थी
3. सुरजीत कौर पत्नी नछतर सिंह आयु 60 वर्ष वासी कैलेबांदर जो एम्स अस्पताल में दाखिल थी
4. स्वर्ण सिंह पुत्र महिंदर सिंह आयु 75 वर्ष वासी मेहराज जो एम्स अस्पताल में दाखिल था
5. सुखजीत कौर पत्नी गुरतेज सिंह आयु 60 वर्ष वासी झुंबा जो नवजीवन नर्सिंग होम में दाखिल थी
6. हीरा बहादुर पुत्र भगत राम आयु 67 वर्ष वासी शक्ति बिहार बठिंडा जो इंद्राणी अस्पताल में दाखिल था
7. परमजीत कौर पत्नी नरेंद्रजीत आयु 62 वर्ष वासी दियालपुर मिर्जा जो एम्स अस्पताल में दाखिल थी
No comments:
Post a Comment