बठिंडा. कोरोना महामारी को रोकने के लिए जहां केंद्र सरकार द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं वही प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा वैक्सीनेशन नही कर नौजवानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री अमरिंदर के नाम भाजपा युवा मोर्चा ने एडीसी राजदीप सिंह बराड़ को मांगपत्र सौंपा। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में कोविड को लेकर हर व्यवस्था में कांग्रेस सरकार फेल हो रही है। वही पंजाब में न तो नशा खत्म किया जा सका और न ही नौजवानो को रोजगार दिया जा सका है। अब बेशर्मी की हद पार करते हुए कांग्रेस द्वारा दिवालियापन दिखाते हुए नौजवानों के लिए वैक्सीन तक का इंतजाम नहीं किया जा रहा है। इसमें कहीं न कहीं बड़ी साजिश की योजना है। कांग्रेस सरकार कोविड बीमारी को लेकर नौजवानों के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना रही है। एक मई से शुरू हुई वेक्सीन एक महीना बीत जाने के बाद भी पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू नही की गई। इसके कारण अनेक नौजवान अन्य प्रदेशों में काम पर नही लौट सके और न ही वापिस विदेश जा सके। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव अशुतोष तिवारी ने कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर कभी भी दस्तक दे सकती है,लेकिन पंजाब सरकार व जिला प्रसाशन इसके लिए बिल्कुल भी गम्भीर नहीं हैं, और न ही इसे निपटने के लिए कोई इंतजाम कर रहे हैं। युवा मोर्चा के महामंत्री संजीव डागर व गगन गोपालिया ने कहा पंजाब सरकार की नालायकी से अगर कोरोना ने नौजवानों को गिरफ्त में ले लिया तो पूरे प्रदेश का भविष्य दांव पर लग सकता है। जिला सचिव एडवोकेट मीनू बेगम व समाजसेवी परमवीर गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार को हठ छोड़कर देश के भविष्य की चिंता करनी चाहिए, ताकि पूरा पंजाब खुशहाल व रोगमुक्त रह सके।
फोटो -एसडीएम को वैक्सीनेशन के संबंध में मांग पत्र सौंपते युवा मोर्चा के पदाधिकारी।
No comments:
Post a Comment