रामा मंडी.हल्का विधायक प्रो. बलजिंदर कौर ने स्थानीय वार्ड नंबर एक का दौरा किया और नर्क भरी जिंदगी जीने को मजबूर लोगों से उनकी मुश्किलों के बारे में जानकारी ली।इस दौरान मोहल्ला वासियों ने विधायक को बताया कि गली से सीवरेज़ के पानी की निकासी का कोई समाधान नहीं होने के कारण घरों की नींव में पानी घुस रहा है, जिसके चलते उनके घर गिर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गंदे पानी की बदबू के कारण सड़क पार करना मुश्किल है वहीं घरों के अंदर रहना बीमारियों को सीधा न्योता है लेकिन सरकार सिर्फ विकास का ढोल पीट रही है जबकि सच्चाई भयानक और डरावनी है। विधायक ने मौके पर ही कार्यसाधक अधिकारी को फोन करके लोगों की समस्या जल्द से जल्द सुलझाने की बात कही।.इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मोहल्ला वासियों ने कहा कि अगर जल निकासी का तत्काल समाधान नहीं किया गया तो वे 2022 में होने वाले चुनाव का पूरी तरह बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर मोहल्ला वासियों के इलावा विधायक के निजी सहायक केवल सिंह, मुरारी लाल पेशियां, जगतार सिंह, गुरप्रीत कौर, राज रानी, रवि चौहान, गुरविंदर कौर, चरणजीत राम आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
फोटो - .लोगों की समस्याएं सुनतीं हल्का विधायक प्रो.बलजिंदर कौर।
No comments:
Post a Comment