बठिंडा. तहसील दफ्तर में जमीन का इकरारनामा करने के बाद उसकी रजिस्ट्री नहीं करवाने व 80 लाख रुपए की ठगी मारने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सिविल लाइन पुलिस के पास हरमंदर सिंह वासी सिविल लाइन बठिंडा ने शिकायत दी कि जगतार सिंह वासी पुड़ा कालोनी मलोट ने उसे बताया कि उसके पास करीब 8 कनाल जमीन बठिंडा जिले में हैं। इसे वह बेचना चाहता है। उसने इस बाबत जमीन के दस्तावेज भी उसे दिखाए व जमीन खरीदने पर सहमती देते उसने करीब 80 लाख रुपए की राशि उसे दे दी। इस बाबत बकायदा इकरारनामा तहसील दफ्तर में किया गया व रजिस्ट्री के लिए तिथि भी तय कर दी गई लेकिन आरोपी व्यक्ति ने तय समय में रजिस्ट्री नहीं करवाई और न ही उसके पैसे वापिस किए। मामले में पुलिस ने ईओ विंग के मार्फत जांच के बाद आरोपी व्यक्ति के खिलाफ जालसाजी व ठगी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
निकाय चुनाव में एक पार्टी की सहायता करने पर चार लोगों ने एक व्यक्ति से मारपीट की
बठिंडा. निकाय चुनावों में दूसरे पक्ष की मदद करने की रंजिश में चार लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट कर घायल कर दिया। नरुआना में घटित घटना को लेकर मिली शिकायत के बाद सदर बठिंडा पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जगजीत सिंह वासी नरुआना ने सदर बठिंडा पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि गत कुछ माह पहले संपन्न निकाय चुनावों में वह एक पार्टी विशेष के साथ था व उसके प्रत्याक्षी की मदद कर रहा था। इस बात को लेकर गांव के तेजा सिंह, हरमीत सिंह, गगनदीप सिंह, अनमोल सिंह उससे रंजिश रखने लगे व उसे देख लेने की धमकियां देने लगे। इसी रंजिश में गत दिवस उक्त चारों ने मिलकर उसे रास्ते में घेर लिया व मारपीट कर घायल कर दिया। कुछ लोगों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए। मामले में अभी तक पुलिस ने किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। इसी तरह एक अन्य मामले में तलवंडी साबों पुलिस के पास सुखपाल सिंह वासी तलवंडी साबों ने शिकायत दर्ज करवाई कि जगदीप सिंह, जगदेव सिंह, दर्शन सिंह, पलविंदर सिंह वासी तलवंडी साबों के साथ एक पुराने मामले को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त चारों ने उसे रास्ते में रोककर मारपीट की व गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
शेरगढ़ की शमशान पंचायती जमीन पर लगी फसल काटकर की चोरी, 15 नामजद
बठिंडा. शेरगढ़ में शामलाट जमीन में खड़ी फसल काटकर चोरी करने वाले 15 लोगों के खिलाफ रामा पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसमें ब्लाक विकास व पंचायत अफसर संगत प्रभजीत सिंह ने पुलिस के पास लिखित शिकायत दी कि ग्राम पंचायत गांव शेरगढ़ में शामलाट जमीन में गेहूं की फसल लगाई गई थी। उक्त फसल पंचायत की थी व इसे बाहरी व्यक्ति नहीं काट सकता है लेकिन 24 अप्रैल 2021 की रात को राम सिंह, गुरदित्ता सिंह, जगसीर सिंह, अमनदीप सिंह, राणा सिंह, रमनदीप सिंह, कुलदीप सिंह, सुखमंदर सिंह, हरदेव सिंह, निक्का सिंह, बलजिंदर सिंह, अमपजीत सिंह, आत्मा सिंह, लखवीर सिंह, जगदेव सिंह सभी वासी शेरगढ़ ने एक साजिश के तहत खड़ी फसल को काटा व चोरी करके ले गए। इस बाबत ग्राम पंचायत की तरफ से उक्त लोंगों को काटी फसल वापिस करने के लिए कहा लेकिन जब नहीं माने तो मामले की जानकारी पंचायत अफसर को दी गई जिसमें रामा पुलिस के पास उक्त लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। इसमें अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
महिला व साथी कर रहे थे व्यक्ति को परेशान, जहरीली दवा निगलकर की आत्महत्या
बठिंडा. बठिंडा के गांव बंगी रुलदू सिंह वाला में एक महिला व उसके दो अन्य साथी एक व्यक्ति को मानसिक तौर पर परेशान करने के साथ ब्लैकमेल कर रहे थे। इससे परेशान होकर उक्त व्यक्ति ने जहरीली दवा पीकर जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों के बयान पर तलवंडी साबों पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास भुपिंदर सिंह वासी बंगी रुलदू ने बयान दिया कि उसका चाचा बलवंत सिंह उम्र करीब 40 साल की पहचान राजविंदर कौर, बलविंदर सिंह, गगनदीप सिंह के साथ थी। उक्त लोग पिछले कुछ समय से मिलकर उसे पैसों के लेनदेन को लेकर परेशान कर रहे थे। इसी परेशानी के चलते गत रात बलवंत सिंह ने घर में रखी जहरीली दवा पीकर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने सभी आरोपियों को नामजद कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
अवैध शराब व लाहन की तस्करी करने वाले तीन नामजद, दो गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने अवैध शराब, लाहन की तस्करी करने वाले तीन लोगों को नामजद किया है। इसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन एक आरोपी अभी फरार है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार बलविंदर सिंह ने बताया कि बलजिंदर सिंह वासी बीड़तलाब के यहां छापामारी कर करीब 20 लीटर अवैध शराब व नकली शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला 45 लीटर लाहन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार बेघा सिंह ने बताया कि बीरा सिंह वासी मलूका से करीब 25 लीटर लाहन गांव मलूका से जब्त की गई लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। मौड़ पुलिस के होलदार गुरचरण सिंह ने बताया कि तीर्थ सिंह वासी मानसा कला बठिंडा के यहां छापामारी के दौरान सवा नौ बोतल अवैध कच्ची शराब जब्त कर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। वही बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।
करियाणा की दुकान में बच्चों से करवा रहा था मजदूरी, दुकानदार के खिलाफ केस
बठिंडा.संगत मंडी में करियाणा की दुकान में नाबालिग बच्चों से लेबर का काम करवाने वाले दुकानदार के खिलाफ संगत पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस बाबत लेबर इंस्पेक्टर अजैब सिंह ने संगत पुलिस को शिकायत दी थी कि गुरदर्शन सिंह वासी जय सिंह वाला संगत मंडी में करियाना की दुकान संचालित करता है। उसने अपनी दुकान में 10 से 12 साल की उम्र के बच्चों को लेबर के तौर पर रखा हुआ था। लेबर विभाग ने शिकायत के बाद मौके पर छापामारी कर जहां बच्चों को वहां से छुड़वाकर शिक्षा हेतु प्रेरित किया वही दुकानदार के खिलाफ पुलिस के केस दर्ज कर अगली कारर्वाई शुरू कर दी है।
पति और सास करते थे दहेज के लिए प्रताड़ित, महिला थाना में करवाया केस दर्ज
बठिंडा. महिला थाना बठिंडा में एक महिला ने अपने सुसराल पक्ष के दो लोगों के खिलाफ दह्ज प्रताड़ना व दहेज का सामान हड़पने का केस दर्ज करवाया है। महिला थाना में अमनदीप कौर वासी एनएफएल कालोनी बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका विवाह कुछ समय पहले बाजाखाना में अंग्रेज सिंह के साथ संपन्न हुआ था। विवाह के बाद अंग्रेज सिंह व उसकी माता परमजीत कौर उसे दहेज कम लाने के लिए ताने देने लगी व बाद में दोनों उसे मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने लगे। यही नहीं कुछ माह पहले उक्त लोगों ने उसके परिजनों की तरफ से दिए गहने व दूसरे साजों सामान को हड़प कर उसे घर से निकाल दिया। मामले में महिला थाने में सुनवाई के बाद आरोपी पक्ष पर केस दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
No comments:
Post a Comment