बठिंडा. बठिंडा की सबसे व्यस्त धोबी बाजार में दिनदिहाड़े
ज्वैलरी की दुकान में एक महिला व पुरुष ग्राहक बनकर आए और दुकानदार की आंखों में
स्प्रे डालकर मौके पर 8 लाख का सोना लूटकर फरार हो गए। इसे लेकर व्यापारियों में
भारी रोष है व उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने आरोपी लोगों को जल्द गिरफ्तार
नहीं किया तो व्यापारी अनिश्तकाल के लिए रोष प्रदर्शन करेंगे। जानकारी अनुसार बठिंडा
के सबसे व्यस्त धोबी बाजार में शुक्रवार की दोपहर पौने बारहा बडे एक महिला व पुरुष
एक स्कूटी में सवार होकर फैशन ज्वैलर में आए। उक्त दोनों लुटेरे स्वयं को
पति-पत्नी बता रहे थे।
उक्त दोनों ने दुकानदार को आते ही सोने चैनी दिखाने के लिए
कहा। दुकानदार भीमसेन व सहायक ने जब सोने की चैनी का पैकेट लाकर से निकाला व दोनों
के सामने लाए तो एक व्यक्ति ने जेब में रखे स्पे निकाला व दुकानदार की आंखों में
मारकर चैनियों का पूरा पैकेट लेकर फरार हो गए। इस पैकेट में करीब 600 ग्राम सोने
की चैनियां बताई जा रही है जिसकी बाजार कीमत करीब 8 लाख रुपए है। वही घटना के बाद
दुकानदार ने शोर मचाया लेकिन इससे पहले आरोपी गलियों से होते फरार हो गए। थाना
कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची व दुकानदार व कर्मियों के बयान लेकर बाजार में लगे
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं। वही घटना के बाद धोबी बाजार में समूह
दुकानदारों में भारी रोष है। ज्वैलर एसोसिएशन के प्रधान धर्मवीर ठाकुर व पंजाब
ज्वैलर एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान करतार सिंह जौड़ा ने घटना पर चिंता जताते जिला व
पुलिस प्रशासन से मामले में जल्द कारर्वाई कर आरोपियों गिरफ्तार करने की मांग की।
वही डी.ठाकुर ने
चेतावनी दी कि वह पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का समय आरोपियों को गिरफ्तार करने के
लिए दे रहे हैं अगर इस दौरान कारर्वाई करने में नाकाम रहे तो समूह दुकानदार रोष
प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां बाजार में मंदी है व
लाकडाउन व कोरोना के कारण कमाई के साधन बंद हो गए है वही लूटपाट की वारदात
व्यापारियों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले तक धोबी बाजार की
इंट्री व बाहर जाने के रास्ते में पुलिस सुरक्षा तैनात रहती थी लेकिन अब प्रशासन
ने यहां से नाके हटा दिए जिससे लूटपाट करने वाले असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद
हो रहे हैं। यहां बताते चले कि घटनास्थल से मात्र 500 मीटर की दूरी पर ही थाना
कोतवाली है इसके बावजूद लुटेरे घटना को अंजाम देकर फरार होने में सफल रहे।
No comments:
Post a Comment