-कोविड-19 मरीजों के लिए केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा लगातार मुहैया करवाई जा रही है मुफ्त दवाइयां: अशोक बालियांवाली
बठिंडा. द बठिंडा डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन(टीबीडीसीए) की प्रेरणा से द बठिंडा रूरल केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा नौजवान वेलफेयर सोसाइटी को मुफ्त कोविड-19 सेंटर में दाखिल मरीजों के लिए दवाइयां मुहैया करवाने हेतु 25000 रुपए का योगदान दिया गया। इस दौरान टीबीडीसीए के प्रधान अशोक बालियांवाली ने कहा कि नौजवान वेलफेयर सोसायटी के कार्यों को देखते हुए ग्रामीण केमिस्टों ने भी अपना सहयोग देने के लिए उनसे संपर्क करते हुए रूरल केमिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रधान दलजीत सिंह जेठूके अपनी टीम सहित डॉक्टर किशोरी राम अस्पताल में स्थापित किए गए मुफ्त कोविड-19 सेंटर में पहुंचकर नौजवान वेलफेयर सोसाइटी को दवाइयां खरीदने के लिए 25 हजार रुपए का योगदान दिया। दवाइयां खरीदने के लिए टीबीडीसीए के प्रधान अशोक बालियांवाली तथा रमेश गर्ग को जिम्मेदारी सौंपी गई। टीबीडीसीए के प्रधान अशोक बालियांवाली ने कहा कि भविष्य में भी नौजवान वेलफेयर सोसाइटी को कोविड-19 सेंटर के लिए दवाइयों व अन्य सामान हेतु योगदान दिया जाता रहेगा। नौजवान वेलफेयर सोसायटी के प्रधान सोनू माहेश्वरी ने रूरल केमिस्ट एसोसिएशन का धन्यवाद करते हुए कहा कि सोसाइटी हमेशा ही ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले कोविड-19 मरीजों का मुफ्त और बढ़िया इलाज कर रही है और भविष्य में भी करती रहेगी। इस दौरान रूरल केमिस्ट एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष हरमनप्रीत सिंह हनी सोढ़ी, चेयरमैन भुच्चो अजैब सिंह पूहला, अजैब सिंह प्रधान ब्लाक भाईरूपा, जसविंदर सिंह प्रधान ब्लाक तलवंडी साबो के अलावा टीबीडीसीए के वित्त सचिव रमेश गर्ग भी उपस्थित थे।
फोटो-नौजवान वेलफेयर सोसायटी को सहायता राशि भेज करते।
No comments:
Post a Comment