कैप्टन सरकार वेंटिलेटर और आक्सीजन बचाने में नाकाम: सरूप सिंगला
बठिंडा. शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला, प्रधान व्यापार विंग की टीम द्वारा एसडीपीएल सिंगला फाउंडेशन के सहयोग से आज विशेष प्रयासों के तहत अमरीक सिंह रोड पर स्थित सब्जी मंडी और फल फ्रूट वाली दुकानों को सेंनेटाईज़ किया गया और रेहड़ी रिक्शा व आटो चालकों को मास्क और सैनेटाईजर भी वितरित किए गए। इस मौके विशेष पंफलैट भी दिए गए। जिनमें डब्ल्यूएचओ द्वारा दी गई चेतावनी के अंतर्गत तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक साबित हो सकती है, जिससे बचने के लिए मास्क पहनना बहुत जरूरी है।
पूर्व विधायक ने अपील करते हुए कहा कि वह कोरोना महामारी के तीसरे पड़ाव से बच्चों को बचाने के लिए नियमों की पालना करें। इसी कारण अकाली दल द्वारा उक्त प्रयास किए गए हैं। पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने प्रैस बयान जारी करते हुए कहा कि कोरोना महामारी व दूसरे पड़ाव से लोगों को बचाने के लिए सरकार के कोई प्रबंध दिखाई नहीं दिए व मौत दर भी दूसरे राज्यों की अपेक्षा अधिक है। जिसकी तरफ कैप्टन सरकार का कोई ध्यान नहीं है और अब तीसरी लहर जो बच्चों के लिए घातक साबित हो सकती है, से बचाव के लिए भी कोई प्रबंध दिखाई नहीं दे रहे हैं। जबकि सरकार को चाहिए कि वह जिला स्तर पर बच्चों के लिए अलग कोविड सैंटर, डाक्टरों की टीमें, वेंटिलेटर और आक्सीजन के पक्के प्रबंध करे।पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार खुद वेंटिलेटर पर पहुंच चुकी है। जिसको अब दिल्ली हाईकमांड की आक्सीजन भी नहीं बचा सकती, क्योंकि सरकार में मुख्यमंत्री फार्महाउस से बाहर नहीं निकले और वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने खाली खजाना होने का शोर मचाकर सभी विकास कार्य ठप्प कर दिए। जिस कारण आज कांग्रेस के खुद के विधायक नाराज हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेसी नेता हरविंदर लाडी की तरफ से दिल्ली में वित्तमंत्री के खिलाफ लगाऐ गए आरोप गंभीर विषय हैं।
इस मामले पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच करवानी चाहिए, क्योंकि यह इशारे बड़े घोटालों का खुलासा कर रहे हैं। इस मौके उनके साथ निर्मल सिंह संधू, राजविंदर सिंह, मोहनजीत सिंह पुरी, बलवंत राय नाथ, रुपिंदर सिंह सरां, अमरजीत विरदी, राजिंदर सिंह राजू परिंदा, परमपाल सिंह, सुखदेव सिंह गुरथड़ी, जगदीप सिंह गहरी व अन्य अकाली नेता उपस्थित थे।
फोटो -कोरोना काल में जरुरतमंदों की सहायता के लिए शुरू किए अभियान में सरुपचंद सिंगला अपनी टीम के साथ।
No comments:
Post a Comment