बठिंडा. राज्य सरकार की तरफ से शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए की पिछले लंबे समय से की जा पहल-कदमी से मौजूदा शिक्षा संस्थाओं में अहम तबदलियां की गई है। बेहतर इमारतों के साथ हर तरह के आधुनिक साधन सरकारी स्कूलों में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने शिक्षा विभाग की तरफ से नए नियुक्त किये गए जिले के 72 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देने उपरांत सांझी की।
प्रदेश स्तरीय वर्चुअल समागम के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने नव-नियुक्त अध्यापकों को बधाई देते अपनी सेवाओं को पूरी तनदेही और इमानदारी के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को समय का सार्थी बनाकर शिक्षा के क्षेत्र में अहम प्राप्तियां हासिल करने के लिए तैयार किया जा सके। इस मौके जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी) मेवा सिंह ने बताया कि जिले के साथ सम्बन्धित 72 नए अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, इन अध्यापकों में 10 गणित, 8 विज्ञान और 54 अध्यापक अंग्रेज़ी विषय के साथ सम्बन्धित थे। इससे पहले वर्चुअल समागम के दौरान माझा, मालवा और दोआबा से अलग -अलग नव-नियुक्त अध्यापकों की तरफ से पंजाब सरकार द्वारा पारदर्शी ढंग के साथ की गई भर्ती की प्रशंसा की। इस मौके उन्होंने अपनी ड्यूटी पूरी इमानदारी और तनदेही के साथ निभाने का वायदा किया।वर्चुअल समागम के दौरान इंडियन स्कूल आफ बिजनेस (आई.एस.बी.) की तरफ से अध्यापकों के लिए शुरू किये गए सर्टीफिकेट पाठ्यक्रम बारे विस्तारपूर्वक जानकारी सांझी की गई। इस मौके प्रशिक्षण अधीन आई.ए.एस अधिकारी निकास कुमार, ज़िला शिक्षा अफ़सर एलिमेंट्री शिवपाल, उप जिला शिक्षा अफसर इकबाल सिंह के इलावा नए नियुक्ति पत्र लेने वाले अध्यापक उपस्थित थे।
फोटो -नवनियुक्त अध्यापकों को पत्र जारी करते डीसी बठिंडा व जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी।
No comments:
Post a Comment