-जरुरतमंद लोगों तक सरकारी स्कीमों का सही तरह से लाभ पहुंचाना सरकार का लक्ष्य-मनप्रीत सिंह बादल
बठिंडा. लोगों को जवाबदेह प्रसाशन मुहैया करवाने की सरकार की योजना के अंतर्गत वित्त मंत्री और बठिंडा के विधायक मनप्रीत सिंह बादल ने मंगलवार को बठिंडा नगर निगम के पार्षदों की फूड और सिविल सप्लाई और पंजाब राज्य बिजली निगम के आधिकारियों के साथ बैठक करवाई। इसमें लोगों के साथ जुड़े मसलों को पहल के आधार पर हल करवाने की हिदायते दी गई। बैठक में चुनाव से पहले शहर में राशन वितरण, नीले कार्ड बनाने के साथ बिजली की सप्लाई बिना किसी रुकावट के लोगों तक जारी करने के संबंध में विचार किया गया।
वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बताया कि पुरानी ट्रक यूनियन वाली जगह पर बिजली निगम का एक बड़ा ग्रीड स्थापित होने जा रहा है। इसके साथ बठिंडा शहर को निर्विघ्न बिजली सप्लाई मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट नंवबर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। बादल ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से समाज के पिछड़े वर्गों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान को प्रथमिकता दी जा रही है। इसलिए राज्य सरकार ने 1 जुलाई से बुढ़ापा पैंशन 750 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति महीना कर दी है और इसी तरह आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत लड़कियों के विवाह के मौके मिलने वाली आर्थिक सहायता भी 21 से बढ़ाकर 51 हजार रुपए कर दी गई है। मनप्रीत सिंह बादल ने आधिकारियों को कहा कि कोई भी जरूरतमंद परिवार सामाजिक भलाई की किसी भी स्कीम से वंचित न रहे और इस सम्बन्धित पार्षद भी ऐसे जरूरदमंद परिवारों की पहचान करना यकीनी बनाए और इसकी सूचना सम्बन्धित विभाग को दे जिससे ऐसे परिवारों को सरकारी स्कीमों का लाभ बिना देरी के दिया जा सके।
उन्हों ने फूड सप्लाई विभाग के आधिकारियों को कहा कि स्मार्ट राशन कार्डों के वितरण के बाद अब यह यकीनी बनाया जाए कि डिपू से बेहतर क्वालिटी की गेहूं ही लोगों को मिले और किसी किस्म की दिक्कत आम लोगों को पेश न आए। बिजली निगम के एक्सीयन हरदीप सिंह, समूह एस.डी.ओ और जेई ने मीटिंग में हिस्सा लिया। फूड सप्लाई विभाग की तरफ से डीएफओ जसप्रीत सिंह और समूह टीम मौजूद रही। इस मौके अरुण वधावन, मेयर रमनगोयल, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैन केके अग्रवाल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान, प्लानिंग बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन राजन गर्ग, डिप्टी मेयर हरमन्दर सिंह, पवन मानी, बलजिन्दर ठेकेदार, गुरइकबाल सिंह चहल और समूह काऊंसलर मौजूद थे।
फोटो -नगर निगम दफ्तर में पार्षदों व अधिकारियों से बैठक करते वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल।
No comments:
Post a Comment