बठिंडा. तालमेल कमेटी पैरा मैडीकल स्टाफ और सेहत कर्मचारी बठिंडा की तरफ से कर्मचारियों को लगातार पिछले लंबे समय से वेतन नहीं मिलने के विरोध में सिविल सर्जन दफ्तर के आगे धरना दिया गया। जत्थेबंदी के जिला प्रधान गगनदीप सिंह और जनरल सचिव जगदीप सिंह विर्क ने कहा कि सेहत कर्मचारी जिसमें रेडियो ग्राफर, स्टाफ नर्सें, मल्टीपर्पज़ हैल्थ वर्कर, लैबारटरी टैक्नीशियन, फार्मेसी अफ़सर और क्लैरीकल कर्मचारी मौजूद है को पिछले लंबे समय से वेतन नहीं मिल रहा है। इस सम्बन्धित जत्थेबंदी की तरफ से बार-बार सिविल सर्जन बठिंडा को जुबानी और लिखित रूप में मांग पत्र देकर अवगत करवाया गया परन्तु हर बार हफ्ते के अंदर तनख्वाह देने का वायदा करते रहे। इन मुलाजिमों में अधिकतर कंट्रैक्ट और प्रोबोशन पीरियड में हैं जिसके चलते उनका वेतन काफी कम है। इससे उन्हें महंगाई के दौर में घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो रहा है। ऊपर से तनख्वाह लंबे समय से नहीं मिल रही, जिस कारण मुलाजिमों को अपने बैंक लोन की किश्ते, बच्चों की फ़ीसे भरनीं, माँ-बाप की दवा आदि का प्रबंध करने में परेशानी हो रही है। जत्थेबंदी की जिला इकाई की तरफ से सिविल सर्जन दफ्तर के गेट पर धरना दिया गया। इस मौके पहुंचे डायरेक्टर सेहत व परिवार भलाई ने संगठन को भरोसा दिया था कि एक हफ्ते में तनख्वाह जारी कर दीं जाएंगी। जत्थेबंदी के नेताओं ने कहा कि यदि एक हफ्ते तक तनख्वाह जारी नहीं होती तो इससे भी कड़ा संघर्ष शुरु किया जाएगा। आज के धरने में जसविन्दर शर्मा जनरल सचिव मल्टीपर्पज़ हैल्थ इप्लाईज़, कुलविन्दर सिंह कैशियर पंजाब राज फार्मेसी अफ़सर एसोसिएशन बठिंडा, संजीव कुमार रेडीयोग्राफर, प्रितपाल कौर क्लैरीकल, दीपक कुमार, सिमरजीत कौर, कमलरूप कौर ,रविन्दरपाल कौर, कुलजीत कौर स्टाफ नर्स एसोसिएशन, प्रियंका रेडीयोग्रफर, कर्मजीत सिंह, मुहम्मद रिजवान आदि शामिल थे।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
11 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें