फाजिल्का। शिक्षा विभाग द्वारा ईटीटी अध्यापक भर्ती के लिए ली गई परीक्षा में अपनी बहन की जगह परीक्षा देने वाली युवती पर थाना सिटी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उक्त मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब उक्त महिला के तलाकशुदा पति ने उसको परीक्षा देकर बाहर आते देखा। उक्त मामले की शिकायत उक्त व्यक्ति ने शिक्षा विभाग व जिला शिक्षा अधिकारी फाजिल्का को की गई किंतु किसी ने भी उक्त आरोपी महिला पर कार्रवाई
नहीं की। बाद में युवक द्वारा अपने स्तर पर उक्त परीक्षा की वीडियोग्राफी की फुटेज हासिल की। जिसके बाद वहां परीक्षा देते उक्त महिला पाई गई जिसके बाद थाना सिटी पुलिस ने धोखाधड़ी से ईटीटी की परीक्षा देने वाली महिला पर धारा 417,419 के तहत केस दर्ज किया है।
महिला पर कार्रवाई न होने पर परीक्षा वाले दिन की निकलवाई वीडियोग्राफी
परीक्षा केंद्र से बाहर आते देख तलाकशुदा पति ने दी थी शिकायत- जांच अधिकारी देस सिंह ने बताया कि उनको अमरीक सिंह वासी चक पालीवाला ने बयान दर्ज करवाए थे कि मनजीत कौर वासी बलेल के कामल उसकी तलाकशुदा पत्नी थी जो पिछले काफी समय से अपने माता-पिता के पास रह रही है। अमरीक सिंह ने बताया कि 29 नवंबर 2020 को पंजाब सरकार द्वारा ईटीटी अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा ली
गई थी। 29 नवंबर 2020 को लगभग 10 बजे उसे किसी ने आकर जानकारी दी कि मनजीत कौर ईटीटी अध्यापकों की भर्ती के लिए हो रहे टेस्ट को देने के लिए केंद्र के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) जलालाबाद में आई हुई है जबकि उसकी जानकारी के अनुसार मनजीत कौर ने न तो ईटीटी की है और न ही पीटेट पास किया हुआ है बल्कि यह योग्यता उसकी बहन हरबंस कौर के पास है।
मनजीत कौर ने एमबीए की हुई थी तथा उसकी बहन हरबंस कौर को विश्वास था कि वह उससे अधिक पढ़ी-लिखी है और वह उसका टेस्ट पास कर लेगी। जिस पर शक होने पर वह टेस्ट वाली जगह स्कूल में सुबह 11.45 बजे पहुंच गया जहां उसने आकर देखा कि टेस्ट खत्म होने पर मनजीत कौर बाहर आई। उसका जीजा चरणजीत जो हरबंस कौर का पति है उसे लेने के लिए आया हुआ था।
हरबंस कौर वहां उपस्थित नहीं थी। जांच करने पर उसे पता चला कि हरबंस कौर को रोल नंबर 231275 एलाट हुआ था, का उक्त सेंटर के 9 नंबर कमरे में तीसरी कतार में आखिर में स्थान मिला था जहां हरबंस कौर की जगह मनप्रीत कौर ने परीक्षा केंद्र में बैठकर परीक्षा दी थी।
मनजीत कौर की बहन, जीजा व चाचा साजिश में शामिल- अमरीक सिंह का कहना है कि इस परीक्षा में मनजीत कौर, हरबंस कौर के अलावा हरबंस कौर के पति चरणजीत सिंह का भी हाथ है। इस साजिश को रचने वाला इनका चाचा लक्ष्मण सिंह है जोकि सरकारी अध्यापक है। परीक्षा में बैठने से पहले उम्मीदवार की शिनाख्त के बाद ही उसको परीक्षा में बैठने दिया जाता है। इसकी वीडियोग्राफी भी की जाती है उक्त धांधली का पता चलने पर संबंधित कर्मचारियों ने कोई कार्रवाई न करने पर मामले की जानकारी ई-मेल व लिखित शिकायत भेजी किंतु विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
कार्रवाई नहीं होने पर एसएसपी को दी शिकायत-अमरीक सिंह ने डायरेक्टर शिक्षा भर्ती पंजाब और डीईओ फाजिल्का से पत्राचार करके 29 नवंबर 2020 को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलालाबाद में ईटीटी टीचर भर्ती की परीक्षा के दौरान की गई फोटोग्राफी वीडियोग्राफी की फुटेज हासिल की। वीडियो उसे पता चला कि 29 नवंबर को हरबंस कौर की जगह उसकी छोटी बहन मनजीत कौर ने जाली एडमिट कार्ड और कागजात तैयार करके ईटीटी टीचर की परीक्षा दी थी। एसएसपी को दी शिकायत के बाद पुलिस ने जांच में पायाा कि मनजीत कौर ने धोखाधड़ी कर उक्त परीक्षा दी है।
No comments:
Post a Comment