-कंडक्टर को जहरीली चीज खिलाकर नहर में फैका
-दो माह बाद हत्या के केस से उठा पूरा रहस्य, आरोपी फरार
बठिंडा। दो माह पहले जस्सी बागवाली में मिले शव का रहस्य आखिरकार खुलकर सामने आ गया। इस मामले में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले ड्राइवर ने अपने कंडक्टर की मात्र इसलिए हत्या कर दी कि उसका राज वह पुलिस को बताने जा रहा था। फिलहाल दो माह तक केस की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ हत्या का केस दायर कर उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार गुरचरण सिंह वासी भुच्चो कलां ट्रक ड्राइवरी का काम करता था। वह पंजाब से व्यापारियों का सामान लेकर गुजरात व राजस्थान ले जाता था। इसी दौरान उसने राजस्थान से अफीम व भु्की ट्रक में सामान के साथ लादकर लाने का काम शुरू कर दिया। ड्राइवर गुरचरण के साथ देश सिंह वासी तुंगवाली कंडक्टर का काम करता था। पहले तो देश सिंह को उसके धंधे के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं थी लेकिन दो माह पहले उसे इसकी भनक लग गई। इसमें उसने गुरचरण सिंह से उक्त धंधा बंद करने को कहा, जब वह नहीं माना तो उसने इसकी जानकारी ट्रक मालिक व पुलिस को देने की चेतावनी दे दी। इसी बात से रंजिश में आए गुरचरण सिंह ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसके लिए १४ मई को गुरचरण सिंह ने देश सिंह को अपने साथ गुजरात जाने के लिए कहा। रास्ते में १५ मई २०१० को देश सिंह को जहरीली दवा पिलाकर बेहोश कर दिया व उसे जस्सी बागवाली नहर में फैक दिया। एक दिन बाद उसका शव नहर से सहारा जन सेवा ने बरामद किया था। मामले में पुलिस शक के आधार पर केस की जांच में जुट गई लेकिन उसकी हत्या का खुलासा नहीं हो पा रहा था जबकि ड्राइवर गुरचरण सिंह भी पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस ने कंडक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीली चीज खिलाने की पुष्टी के बाद ड्राइवर के खिलाफ पुख्ता सबूत हासिल कर लिए। इस केस में ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जबकि पुलिस की एक टीम का गठन कर उसे गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment