-एसएसपी ने दिए मामले की जांच करने के आदेश
बठिंडा। परसराम नगर वासी तरसेम सिंह पुत्र रणधीर सिंह ने एसएसपी को दी शिकायत में आरोप लगाया कि फरीदकोट के सांसद के एक ड्राइवर का बेटा करमजीत सिंह और अवतार सिंह उन्हें बिना कारण परेशान करते हैं। इसमें सांसद का ड्राइवर सोहन सिंह पंजाब पुलिस में कर्मी है। उक्त लोग बिना कारण उन्हें परेशान करने के लिए पुलिस के पास झूठी शिकायते दर्ज करवा देते हैं जिसमें पुलिस भी उन्हें परेशान करती है। तरसेम सिंह का कहना है कि वह मार्किंटिग करता है, इस दौरान उक्त लोग उसे रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी देते हैं जब भी वह उनका विरोध करता है तो उसे झूठे मामले में फंसाकर थाने में अवैध तौर पर बंद करवा देते हैं। यह सिलसिला पिछले लंबे समय से चल रहा है लेकिन पुलिस उन्हें इंसाफ नहीं दे रही है। पिछले चार साल से उक्त लोग उसे व उसके परिजनों को परेशान कर रहा है। उन्होंने एसएसपी बठिंडा से उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने व उन्हें इंसाफ दिलवाने की मांग की है। शिकायत पर एसएसपी सुखचैन सिंह ने थाना कनाल चौकी को जांच के अदेश दिए है।
No comments:
Post a Comment