Punjab Ka Sach Newsporten/ NewsPaper: महानगरों में तेजी से फैल रहा है चोर गिरोह का आतंक

Friday, July 9, 2010

महानगरों में तेजी से फैल रहा है चोर गिरोह का आतंक

-वाहन चोरी करने वाले गिरोह पर पुलसिया शिकंजा भी नहीं दिला सका राहत
-घरों में सेधमारी कर लूट लिया जाता है नगदी व सोना  
बठिंडा। पिछले दो माह में राज्य भर में वाहन चोर गिरोह के ३६ के करीब लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, इसमें बठिंडा जिले में ही १६ के करीब गिरोह  सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इस बावजूद राज्य में प्रतिदिन एक सौ के करीब विभिन्न स्थानों से चोरी हो रहे हैं। चोरों के निशाने पर सार्वजनिक स्थानों के इलावा लोगों के घर होते हैं। आखिर पुलिस की संतर्कता के बावजूद गिरोह लोगों की नाक में दम कर रहा है। इससे यही साबित होता है कि पुलिस या तो फर्जी गिरोह पकड़ रही है या फिर जो लोग पकडे़ जा रहे हैं वह मात्र गिरोह के गुर्गे है व इनके आका अभी भी पीछे से गिरोह का संचालन कर रहे हैं। वर्तमान में चोरी रूपी रावण के जितने सिर पुलिस काटने का दावा कर रही है उसके मुकाबले उतने ही सिर फिर से निकल आते हैं। कुल मिलाकर राज्य में व्यापारियों के साथ आम लोगों की नाक में चोर गिरोह ने दम कर रखा है। इसमें लोग स्वंय को किसी भी स्थान पर सुरक्षित महूसस नहीं कर रहे हैं। 
पुलिस के आला अधिकारियों व राज्य के गृह विभाग को इस गंभीर मसले पर सोचने की जरूरत है। अगर पुलिस रिकार्ड पर ही गौर करे तो राज्य में  जितने भी अपराधिक मामले दर्ज हुए है उसमें चोरी के सर्वाधिक मामले हैं। कोई भी व्यक्ति अपना वाहन लेकर घर से बाहर निकलता है तो उसकी सबसे बड़ी चिंता उसे सुरक्षित स्थान में खड़ा करने की रहती है। कार, जीप, मोटरसाइकिल से लेकर सामान्य साइकिल मालिक के आंख झपकते ही चोरी हो जाती है। देखने वाला देखता रह जाता है। गिरोह के शातीर सदस्य इतने एक्सपर्ट है कि वह पलक झपकते ही किसी भी गाड़ी का ताला खोलने के साथ उसे स्टार्ट कर भागने में कुछ मिनट से भी कम का समय लगाते हैं। यही नहीं वाहनों को पलक झपकते ही शहर की सीमाओं से बाहर धकेल दिया जाता है व कुछ घंटों में ही गाडि़यों के नंबर व रंग तबदील कर गुप्त स्टोरों में भेज दिया जाता है। इसके बाद इन वाहनों को उसका मालिक भी नहीं पहचान सकता है। इसके बाद इन वाहनों को औने पौने दाम में खरीदने वाले लोगों की तलाश शुरू होती है। जिसमें दिल्ली, फरीदाबाद जैसे महानगरों में इनके खरीदार भी मिल जाते हैं।
पंजाब में पिछले दिनों पुलिस ने पांच स्थानों पर वाहन चोरी करने वाले गिरोह को दबोचा। इस गिरोह में शामिल ज्यादातर लोग नौजवान वर्ग से संबंधित थे। उक्त लोग अपने शौक पूरे करने के लिए इस तरह के गिरोह बनाते हैं। इसमें गिरोह का एक सरगना बनाया जाता है जो वाहन चोरी का पूरा हिसाब रखने के साथ इन्हे बेचने के लिए बाजार की तलाश करता है। बाजार में मंहगे वाहनों को ५० प्रतिशत से भी कम मूल्य में बेचकर मिलने वाले पैसे को आपस में बांट लिया जाता है।  गिरोह के सदस्यों के बारे में पुलिस के पास किसी तरह की पुख्ता जानकारी न होने व प्रमुख बाजारों में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों के पास इस बाबत किसी तरह का रिकार्ड न होने के कारण उक्त लोग सुगमता से अपनी कारगुजारी को अंजाम देते हैं। 
यही नहीं अगर वाहन चोरी होने वाले व्यक्ति की तरफ से पुलिस थानों में तत्काल रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी जाए तो पुलिस एक्शन लेने में ही कई घंटे लगा देती है जिससे चोरी का वाहन आसानी से शहर की सीमा से बाहर निकल जाता है। बाजारों में सरेआम घूमने वाले इन गिरोह के सदस्यों का पहरावा किसी जेंटलमैन से कम नहीं होता है चोरी करने वाली जगह पर ग्रुप में घूमते हैं। इसमें एक व्यक्ति वाहन के मालिक पर पूरी नजर रखता है तो दूसरा वाहन का ताला खोलने का काम करता है। इस दौरान थोड़ा से संदेह होने पर उक्त लोग सुगमता से गायब हो जाते हैं। फिलहाल राज्य में वाहन चोर गिरोह के साथ दुकानों व घरों में सेधमारी कर सामान चोरी करने वाले गिरोह ने भी लोगों को बेचैन कर रखा है। सूने घरों की जानकारी हासिल होते ही गिरोह के सदस्य वहां सेधमारी कर लेते हैं। उक्त लोगों के पास इससे पहले घर में रखे सामान न नगदी की भी पूरी जानकारी पहुंच जाती है। 
इस काम में घर के किसी नजदीकी व जानकार के साथ गिरोह के सदस्य दोस्ती करने के साथ पूरी जानकारी हासिल कर लेते हैं व मौका मिलते ही घर में रखी नगदी, गहने व अन्य कीमती सामान को चोरी कर लिया जाता है। घरों व दुकानों में चोरी की घटनाओं के पीछे अकेला गिरोह काम नहीं करता है बल्कि कई मामले तो ऐसे भी है जो इंश्योरेंस हासिल करने या फिर घर के किसी सदस्य की तरफ से सहयोगी से पैसे एठने के लिए अंजाम तक पहुंचाए गए है। पुलिस के आला अधिकारी भी स्वीकार करते हैं कि नशे की लत पूरी करने के साथ आलीशान गाडि़यों में घूमने व मंहगे शौक पूरा करने की लालसा नौजवानों को आपराधिक घटनाओं की तरफ खीच रही है।

चोर गिरोह ने साफ किया चार स्थानों से हाथ 

बठिंडा। जिले में चोर गिरोह ने अपना आतंक जारी रखते हुए चार स्थानों में हाथ साफ कर दिया। इसमें  घर के बाहर खड़ी एक महिंदरा गाड़ी के साथ एक मोटरसाइकिल चोरी कर लिया गया। इसी तरह खेत में खड़ी मोटरों में से ताबा चोरी करने का मामला भी सामने आया है, इसमें पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिले में भगता गांव में एक दुकान की दीवार तोड़कर ही साढे़ तीन लाख रुपये का सामान व नगदी उड़ा दी गई। इन मामलों में पुलिस जांच में जुटी है लेकिन अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
जानकारी अनुसार मान पैट्रोल पंप के पास स्थित घुमियारा वाली गली में प्रमोद कुमार ने अपनी महिंदरा पिकअप गाड़ी रात के समय खड़ी की जिसकी कीमत ढांई लाख रुपये के करीब थी। सुबह जब उन्होंने देखा तो गाड़ी घर के बाहर से चोरी हो चुकी थी। होटल बाहिया फोर्ट के पास स्थित माता रानी वाली गली के पास अनील कुमार ने अपना मोटरसाइकिल बजाज-१०० खड़ा किया, कुछ समय बाद उक्त वाहन को कोई चोरी करके ले गया। भगता गांव की निर्मला देवी की कोठा गुरुका रोड पर जरनल स्टोर खोल रखा था। इस दुकान की दीवार को रात के समय चोरों ने तोड़ दिया व दुकान के अंदर रखे एक लाख ५७ हजार रुपये के सामान के साथ गुलक में रखे  एक लाख ८० रुपये की नगदी चोरी कर ली। शुक्रवार की सुबह उक्त लोगों को इस चोरी का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

लाठियों से पीटकर लूटा

बठिंडा। भगताभाईका गांव में रहने वाले जसविंदर सिंह अपने साथियों के साथ जब दुकान की तरफ जा रहा था तो दाना मंडी गांव गिदड़ के पास १६ के करीब लोगों ने लाठियों से लेस होकर जानलेवा हमला कर दिया। लूट की नियत से किए हमले में जसविंदर सिंह के साथ उसके साथी हरजिंदर सिंह व कमलजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त लोगों को घायल कर दो मोबाइल, एक सोने की चैन छीनकर फरार हो गए। उक्त सामान की कीमत  ३६ हजार ५०० रुपये के करीब है। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर नूरदीप, जसविंदर सिंह, सिकंदर सिंह, अमनदीप सिंह, कुञ्लदीप सिंह, जगतार सिंह, हरवंश सिंह, भिंदर सिंह, हैपी, हरजीत सिंह वीरा व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दायर कर जांच शुरू कर दी है। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

मोटरों से ताबा चोरी करने वाले दो गिरफ्तार 

बठिंडा। पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के खेत में लगी मोटरों से ताबा चोरी कर बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए लोगों के पास से २४ किलो ताबा मौके से बरामद किया गया है। जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कोठा गुरु वासी  हरप्रीत सिंह व बल्लू सिंह गांव में किसानों की मोटर में लगे ताबा चोरी करने का धंधा कर रहे हैं। इसमें अब तक उक्त लोग सौ के करीब किसानों को निशाना बना चुके थे। पुलिस के एसआई अजैब सिंह ने सूचना के आधार पर  दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घर में रखे २४ किलोग्राम ताबा बरामद किया है।  

No comments:

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

Translate

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 21 Nov 2024

HOME PAGE