-छह के करीब गिरोह पकड़ने के बावजूद धंधे में विराम नहीं लगा
-लोगों को चकमा देने में माहिर है गिरोह के सरगना
बठिंडा। कार चोर गिरोह का कहर आज भी जारी रहा। पिछले तीन साल से लोगों की नाक में दम करने वाले इस गिरोह के कई सदस्यो को पुलिस गिरफ्तार करने का दावा कर चुकी ह लेकिन इसके बावजूद महानगर में कारे व बडे़ वाहन चोरी होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में माल रोड़ पर स्थित अस्पताल के आगे खड़ी एक कार को कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। कोतवाली पुलिस ने कार मालिक के बयानों के आधार पर पहले की तरह अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में सुरिंद्र सिंह ने बताया कि वह नागपाल अस्पताल में दवाई लेने के लिये आया था। उसकी मारूति कार डीएल सी-६९२५ जो अस्पताल के बाहर खड़ी थी। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। पुलिस ने कार मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यहां बताना जरूरी है कि पिछले तीन साल में जिले भर में दो सौ के करीब ऐसे वाहनों की चोरी हो चुकी है। सामान्य तौर पर चोर दिन के समय सार्वजनिक स्थानों में अपना शिकार ढूढ़ने के इलावा रात के समय घरों के बाहर खडे़ वाहनों पर अपना हाथ साफ करने का काम करते हैं। इसमें गिरोह के सदस्य कार खड़ी करने वाले व्यक्ति पर पूरी नजर रखते है जिससे वह पकड़ में नहीं आते हैं। पुलिस पिछले चार माह में पांच चोर गिरोहों को पकड़ चुकी है, इसमें सभी नौजवान वर्ग से संबंधित लोग थे। जो कारों व कीमती वाहनों को चोरी कर उनके नंबर व कागजात बदल कर दूसरे राज्यों में कम दाम में बेचने का धंधा करते थे। इसमें ज्यादातर लोग ऐसे है जो रातों-रात अमीर होना चाहते हैं और नशे की पूर्ति करना चाहते हैं। एक गिरोह में छह से १५ लोग शामिल होते हैं, जो बठिंडा के इलावा दूसरे राज्यों से संबंधित लोगों का गुट होता है। फिलहाल गिरोह के गुर्गे तो पुलिस पकड़ लेती है लेकिन इनके सरगना अभी भी उनकी गिरफ्त से बाहर है जो एक गिरोह के पकडे़ जाने के तत्काल बाद दूसरा गिरोह तैयार कर लेते हैं। इसमें लोगों पर भी मनोविज्ञानिक ढंग से प्रहार किया जाता है। गिरोह के पकडे़ जाने पर लोग निश्चिंत हो जाते हैं व लापरवाही करने लगते हैं जिसका फायदा गिरोह के सदस्य आसानी से उठाते हैं।
------------
फिर की असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थान की बेअदबी
-पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केञ्स दायर कर जांच शुरू की
बठिंडा। अभी हाल में गुरुद्वारा साहिब में रुमाला की अपमान करने की घटना घटी थी कि बुधवार को जिले के गांव जय सिंह वाला में दो व्यक्तियों ने पथराव करके गुरुद्वारा साहिब के दरबार साहिब के शीशे तोड़ दिये। आरोपियों ने ऐसा करके गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा को भंग किया व धार्मिक जगह का अपमान किया। संगत पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ धारा २९५ए,४२७ आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में गुरजंट सिंह ने बताया कि आरोपियों गुरबाज सिंह व बख्तौर सिंह निवासी जय सिंह वाला ने अपने घर से ईंट-पत्थर मारकर गुरुद्वारा साहिब के दरबार साहिब का शीशा तोड़ कर दिया। आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देकर गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा को भंग किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
----------------------------
नशे के लिए ले जा रही दवाई सहित गिरफ्तार
बठिंडा। सिटी रामपुरा पुलिस की ओर से नशीली दवाइयों सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। आरोपी के खिलाफ धारा २२,६१,८५ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव महराज में आरोपी जगतार सिंह नशीली दवाइयां लेकर जा रहा है। पुलिस ने मौके पर छापामारी कर आरोपी को काबू कर उसके पास से २० शीशियां रैसकफ, ३०० गोलियां मेमोलिट बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी नशे की दवाईयां आगे नौजवानों को मोटे दाम में बेचने का धंधा करता था। वह इसके लिए शिक्षा संस्थानों के नौजवानों के इलावा गली मुहल्ले में घूमने वाले लोगों तक उकत्त नशे की सप्लाई करने का धंधा कर रहा था।
---------
पुलिस ने बरामद की २४ बोरी भुक्की, एक काबू
-दो लोग मौके से फरार होने में रहे सफल, जांच शुरू
बठिंडा। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गांव सुरजीतपुरा में विभिन्न स्थानों में बेचने के लिए ले जा रही भुक्की की भारी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। ५० किलोग्राम की लगभग २४ बोरियों में १२ क्विंटल भुक्की व चूरा पोस्त रखा गया था जो आगे तस्करी किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को काबू किया है जब कि उसके दो अन्य साथी भागने में सफल हो गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ १५,६१,८५ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार एंटी नारकोटिक्स सैल के गुरदीप सिंह ने पुलिस टीम को साथ लेकर गांव सुरजीतपुरा में रेड कर एक ट्रक से २४ बोरियां भुक्की बरामद की। पुलिस ने मौके पर आरोपी सुरिंद्ररपाल को काबू कर लिया जब कि उसके दो अन्य साथी रंजीत सिंह व निक्का सिंह फरार बताये जा रहे हैं। बताया जाता है कि आरोपी उक्त भुक्की राजस्थान से लेकर आ रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा दयालपुरा पुलिस ने ही गांव की झुगियों के पास रेड के दौरान ४ बोरियां भुक्की सहित एक आरोपी जसवंत सिंह को काबू किया है। उसका साथी काला सिंह मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि उक्त गिरोह के साथ अन्य लोग भी हो सकते हैं जिसमें जांच पड़ताल के बाद ही भुक्की तस्करी का नेटवर्क चला रहे गिरोह के बारे में पुख्ता जानकारी हासिल हो सकेगी।
-------------
धर्मशाला के बाहर खड़ा मोटरसाइकिल चोरी
बठिंडाः मौड़ मंडी की एक धर्मशाला के आगे खडे़ एक मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में जेतिंदर सिंह निवासी बठिंडा ने बताया कि उसका मोटरसाइकिल यामा आर-१५ पीबी०३ एफ-००७३ रंग काला स्थानीय गुरुद्वारा साहिब के नजदीक धर्मशाला के आगे खड़ा था। यहां से कोई अज्ञात व्यक्ति उसका मोटरसाइकिल चुरा ले गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
--------------------------
स्वयं को क्वालीफाइड डाक्टर बताकर दे रहा था दवाईयां
-सेहत विभाग के साथ पुलिस ने धर दबोचा, केस दायर
बठिंडा। तलवंडी साबो पुलिस ने खुद को क्वालीफाइड डाक्टर बताकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक झोलाछाप डाक्टर को काबू किया है। उक्त झोलाछाप डाक्टर दवाईयों के नाम पर लोगों को नशे की दवाईयां बेचने का धंधा भी कर रहा था। आरोपी लोगों को जोडे़ के दर्द व अन्य गंभीर बीमारियों के सफल इलाज का दावा भी करता था। पुलिस ने आरोपी से भारी तादाद में नशीली दवाइयां भी बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा ४२०,१५ आईएमसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव सिगो के बस स्टैंड पर आरोपी राजविंदर सिंह निवासी सिरसा खुद को क्वालीफाइड डाक्टर बताकर भोले-भाले लोगों से धोखाधड़ी करता है। पुलिस ने मौके पर छापामारी कर आरोपी से ३०७० विभिन्न किस्म की नशीली दवाइयां, सिरिंज, एक स्टैथोस्कोप, एक थर्मामीटर, दो पट्टियां बरामद की। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment