बठिंडा। सिगरट नहीं देने पर दो युवकों ने प्रताप नगर के रहने वाले एक युवक के साथ जमकर मारपीट की और घायल कर घटनास्थल से फरार हो गये। कैनाल पुलिस ने घायल युवक के बयान के आधार पर फरार दोनोें युवको पर आईपीसी की धारा ब्फ्भ्,ब्भ् के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।जानकारी अनुसार विर्कम सिंह पुत्र महिंद्र सिंह वासी प्रताप नगर ने बताया कि गत दिवस की रात को जब अपने भाई सुख्रप्रीत सिंह के साथ घर जा रहा था तो आरोपी युवक सोनू पुत्र महिंद्र सिंह व उसका दोस्त लोड़ वासी प्रताप नगर ने उसे सड़क पर रोककर हथियार से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। जब उसके भाई ने शोर मचाना शुरु किया तो उक्त आरोपी घटनास्थल से मौके पर फरार हो गये। पुलिस ने अज्ञात युवकों पर मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है।
----------
पुलिस कर्मचारी का मोटरसाईकिल चोरी
बठिंडा। जिले में वाहन चोर गिरोह ने अपना कहर बपरते हुए विगत दिवस को दो पुलिस कर्मचारियों के वाहनों को चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों पर आईपीसी की धारा ब्त्त्९ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार सिविल लाईन पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में सिंकदर सिंह पुत्र महिंद्र सिंह वासी सेखपुरा ने बताया कि वह एसएसपी स्पैशल ब्रांच बठिंडा में कार्य करता है। विगत दिवस को अपने मोटरसाईकिल नंबर एचआर-फ्स्त्रईडी-८त्त्क्म् पर सवार होकर दफ्तर आया था। इस दौरान उसने अपना मोटरसाईकिल दफ्तर के समीप .खड़ा कर दिया। जिसे कोई अज्ञात व्यति चोरी कर फरार हो गया। चोरी हुए मोटरसाईकिल की कुल कीमत बीस हजार रुपये है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस कर्मचारी संदीप कुमार पुत्र रमेश कुमार आबकारी विभाग ने बताया कि गत दिवस को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोटरसाईकिल चोरी कर लिया है। जिसकी कुल कीमत ख्८ हजार रुपये है। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं एक अन्य घटना में मौड़ पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में हरजीत सिंह पुत्र जसमेर सिंह वासी मौड़ मंडी ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर के बाहर से उसकी कार नंबर एसआर-म्ख्डी-त्त्भ्भ्ख् चोरी कर ली है।
-----------
नशीली दवाईयां सहित दो काबू
बठिंडा। जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ शुरु किए अभियान के तहत थर्मल पुलिस तथा रामा पुलिस ने जिले के विभिन्ना क्षेत्रों से दो व्यक्तियों को नशीले पदार्थो सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी व्यक्तियों पर एनडीपीएस एट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार एसआई नरिंद्र सिंंह ने बताया कि पुलिस टीम ने स्थानीय रोजगार्डन चौंक में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरु कर रखा था। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी रोणकी राम पुत्र गुरतेज राम वासी जीदा जिला बठिंडा को रोककर उसके वाहन की तलाशी ली तो उक्त आरोपी के पास से सौ एमएल की नशीली दवाईयां की शीशियां व ख्त्त्क् के करीब नशीली गोलिया बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी रोणकी राम को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। वहीं रामां पुलिस ने आरोपी बाबू सिंह वासी हीरा सिंह वाला को दस बोतल अवैध शराब लेकर जाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों पर आरोपी व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर जेल में बंद कर दिया है।
----------
No comments:
Post a Comment