-सीवरेज से फैल रही बीमारियों को लेकर लोगों का आक्रोश
-सरकार से जारी फंड की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग रखी
बठिंडा। लाईन पार क्षेत्र में लोगों की समस्या के हल के लिए काम कर रही संगर्ष् कमेटी ने अब तीन सितंबर को सिवरव्ज बोर्ड के अधिकारियों का घेराव करने व उन्हें समस्या हल न होने तक दफ्तरों में नजरबंद करने की धमकी दी है। कमेटी के प्रधान विजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि सीवरव्ज बोर्ड के अधिकारी नगर निगम से प्रतिमाह म्क् लाख रुपये व सालाना छह करोड़ का बजट लेने के बावजूद लोगों की समस्याओं को हल करने में पूरी तरह से नाकाम रहे है।
आज स्थिति यह है कि महानगर में पानी की पाईपों के साथ मिलकर सीवरेज का गंदा पानी मिक्स होकर जा रहा है, जिससे लोगों को कई गंभीर बीमारियों का शिकार होना पड़ रहा है। गली मुहल्लों में सीवरव्ज की सफाई न होने से जहां बरसातों में चार फुट तक पानी भर रहा है वही बिना बरसात के ही दुकानों के साथ घरों के बाहर गंदा पानी जमा रहता है। यही हालत महानगर में बनी वाटर वर्स की टैंकियों का है जहां सीवनरेज विभाग को गार साफ करने की जिम्मेवारी दी गई है लेकिन वर्तमान में शहर की छह पानी की टैंकियों में तीन फुट कर गार जमा है जिसमें कई गंभीर बीमारियां लोगों तक पहुंच रही है। इन टैंकियों में जानवर तक मरे पडे़ हैं लेकिन विभाग का कोई भी कर्मचारी इसकी सफाई करने की हिम्मत नहीं करता है। वर्तमान में नगर निगम की तरफ से प्रतिमाह म्क् लाख रुपया दिया जा रहा है लेकिन यह राशि कहा खर्च हो रही है इसका हिसाब सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को देना पडे़गा।
उन्होंने आशंका जताई कि इस राशि में भारी तादाद में घपलेबाजी हो रही है जिसकी जांच करवाई जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि सीवरेज बोर्ड की लापरवाही का नतीजा है कि शहर में डायरिया व मलेरियां जैसी बीमारियां फैल रही है, जिससे अस्पतालों में लोगों का अंबार लगा हुआ है इसके बावजूद विभाग के अधिकारी कुंभकरणी नींद सो रहे हैं। इस बाबत उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को भी शिकायत भेजी थी लेकिन उन्होंने यह कहकर पल्लू झांड लिया कि नगर निगम साल का छह करोड़ रुपया सीवरव्ज बोर्ड को भेजता है, इस राशि की एवज में वह सीवरव्ज की मरम्मत, सफाई और पानी की टैंकियों की गाद निकालने का काम करता है। उत राशि का इस्तेमाल कहां हो रहा है यह जांच का विष्य है। उन्होंने राद्गय के मुख्यमंत्री, स्थानीय निकाय मंत्री व उपमुख्यमंत्री से पूरे मामले की जांच करवाने और लोगों को पेश आ रही समस्याओं को हल करने की मांग की है। सीवरव्ज बोर्ड की लापरवाही के खिलाफ लाईन पार संघर्ष् कमेटी तीन सितंबर को सीवरव्ज बोर्ड अधिकारियों का घेराव सुबह दस बजे से करव्गी। यह घेराव तब तक जारी रहेगा जब तक उपरोत सभी समस्याओं का हल नहीं किया जाता है। इस दौरान किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को दफ्तर से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। इस दौरान इलाके के हजारों लोग संघर्ष् में साथ देगें। आगामी एक सप्ताह में इस बाबत विशेष् मुहिम चलाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment