-सीआईए स्टाफ ने पांच आरोपियों को काबू कर ७५ लाख की गाडिय़ां बरामद की
बठिंडा। सीआईए स्टाफ ने गाड़ी चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसमें पांच लोगों को गिरफ्तार कर मौके से ७५ लाख रुपये की गाडि़यां बरामद की है। गिरफ्तार किए लोगों में मेजर सिंह शमशेर सिंह उर्फ शेरा पुत्र गुरबचन सिंह, अमृतपाल सिंह उर्फ गोल्डी पुत्र मेजर सिंह निवासी सरावा फरीदकोट, दलजीत सिंह पुत्र मुकंद सिंह, जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र सुखदेव सिंह निवासी खुखराना, सुखविंदर सिंह उर्फ बिंदर पुत्र मघर सिंह निवासी गुडे़ थाना सदर जगराओ, लखवीर सिंह उर्फ लक्की पुत्र अमरीक सिंह निवासी जनता जिला लुधियाना, रविंदर सिंह शामिल है। उक्त लोग पंजाब के विभिन्न शहरों से कीमती गाडिय़ां किराये पर करवाकर ड्राइवर को रास्ते में कोई नशीली वस्तु खिलाकर बेहोशी की हालत में गाड़ी से उतार देते थे व गाडिय़ों को खुद ले जाते है। इसमें गाडिय़ों के जाली कागजात तैयार करवाकर आगे बेच देते थे। जिसके आधार पर मुकदमा नंबर ७ के तहत थाना कैनाल कालोनी बठिंडा में दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के कब्जे में से लूटी व चोरी की सात गाडिय़ां तीन मोटरसाइकिल जिनकी कुल कीमत ५७,००००० रुपये बनती है बरामद करवाई थी। अमृतपाल सिंह व दलजीत सिंह जो पहले विभिन्न जिलों में पुलिस रिमांड में रह चुके हैं को उक्त मुकदमा में प्रोडक्शन वारंट हासिल करके होशियारपुर जेल में से लाकर रिमांड हासिल करके पूछताछ की जिन्होंने पूछताछ में माना कि उन्होंने एक नोवा व स्वीफ्ट डिजाइर जो गिदड़बाहा व नकोदर से छीनी थी। आरोपियों ने गिदड़बाहा से लूटी स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी का ड्राइवर बलकरण सिंह जो केवल प्रधान की गाड़ी पर लगा हुआ था को नशा खिलाकर राजपुरा से जिरकपुर के रास्ते में नशे की हालत में रास्ते में फेंक दिया था जो कि अब तक लापता है। इसके अलावा इस गैंग के पकडे़ जाने से जीआरपी लुधियाना में एक साल पहले हुए कत्ल का मुकदमा भी ट्रेस हो गया है। सीआई स्टाफ बठिंडा ने इस अंतराज्य गैंग को गिरफ्तार करके उनके पास से ७५ लाख कीमत की छीनी गई गाडिय़ां बरामद की हैं।
-------------
No comments:
Post a Comment