शोरूम से लाखों रूपये की चोरी, मामला दर्ज : बठिंडा। कोतवाली पुलिस को मनोज कुमार महेश्र्वरी वासी वीर कालोनी बठिंडा ने दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसकी अमरीक सिंह रोड पर अदित्य इलैक्ट्रोनिकस की दुकान है। जिसे वह चार सितम्बर दिन शनिवार को रात के वक्त कार्य समाप्त करने के बाद बंद करके चला गया था। अगले दिन रविवार होने के कारण दुकान बंद रही लेकिन उससे अगले दिन जब उन्होंने सोमवार को दुकान खोली तो उन्होंने देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान में चोरी छीपे घुसकर दुकान से सात कैमरे पैनासौनिक के जिनकी कुल कीमत 1,50,000 रूपये है और एलसीडी 32 इंची जिसकी कीमत 30 हजार, 18 हजार रूञ्पये नगदी तथा होम थियेटर सिस्टम, डीवीडी, और बलिओ रे डीवीडी की कुञ्ल कीमतत 62 सौ रूपये थी को चोरी करके ले गया। कुञ्ल सामान की कीमत 2 लाख 60 हजार रूपये बनती है। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कारवाई को शुरू कर दिया है।
चोरों ने एक जगह से कार उड़ाई तो दूसरी जगह से सामान, मामला दर्ज : बठिंडा। थर्मल पुलिस को गोबिंद राम वासी मानसा ने पुलिस को दी दरखास्त में बताया कि 30 अगस्त को वह जीत पैलेस में विवाह समारोह पर गया हुआ था। इस दौरान उसने अपनी कार नंबर पीबी 31 ऐ-0056 को कोई अज्ञात व्यक्तिञ् बाहर से चोरी कर ले गया। नहिया वाला पुलिस को नवतेज सिंह वासी गोनियाना मंडी ने दी दरखास्त में बताया कि हरियाली किसान बाजार माल रोड गोनियाना मंडी में बतौर स्टोर मैनेजर का कार्य करता है 5 सितंबर को सुबह 9 बजे जब शिकायतकर्ता ने स्टोर खोलकर देखा तो स्टोर का पुरा सामान बिखरा पड़ा था। स्टोर केगल्ले से 4 हजार 90 रूपए भी चोरी थे।
पुरानी रंजिश के चलते की मारपीट ,केस दर्ज : बठिंडा। तलवंडी साबो पुलिस को शिकायतकर्ता गुरमीत सिंह वासी तियोणा पुजारिया ने दर्ज कराई शिकायत तें बताया कि पांच सिंतबर को करीब शाम 6 बजे आरोपी तरसेम सिंह वासी तियोणा पुजारिया के साथ कुञ्छ समय पहले उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी इसी रंजिश केतहत उक्तञ् आरोपी ने शिकायतकर्ता को बीच रास्ते में घेरकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूञ्प से घायल कर दिया। तलवंडी साबो पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर उक्त आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है।
मोबाईल पर अश्लील गीत चलाने से रोका तो की मारपीट, मामला दर्ज : बठिंडा।सदर पुलिस को मनप्रीत कौर पत्नी कुलदीप सिंह वासी गांव रामपुरा ने दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उनके क्षेत्र के कुछ आरोपी व्यक्ति सतपाल सिंह, जीत सिंह, काका सिंह, जोथनजीत सिंह वासी रामपुरा प्रतिदिन उनके घर के बाहर अपने मोबाईल पर उंची उंची आवाज में अश्लील गीतों को चलाकर उन्हें परेशान करते है। इसी बात को लेकर जब शिकायतकर्ता ने उक्त आरोपियों को ऐसा करने से रौका तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें गंभीर घायल कर दिया। शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर सदर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
चोरों ने एक जगह से कार उड़ाई तो दूसरी जगह से सामान, मामला दर्ज : बठिंडा। थर्मल पुलिस को गोबिंद राम वासी मानसा ने पुलिस को दी दरखास्त में बताया कि 30 अगस्त को वह जीत पैलेस में विवाह समारोह पर गया हुआ था। इस दौरान उसने अपनी कार नंबर पीबी 31 ऐ-0056 को कोई अज्ञात व्यक्तिञ् बाहर से चोरी कर ले गया। नहिया वाला पुलिस को नवतेज सिंह वासी गोनियाना मंडी ने दी दरखास्त में बताया कि हरियाली किसान बाजार माल रोड गोनियाना मंडी में बतौर स्टोर मैनेजर का कार्य करता है 5 सितंबर को सुबह 9 बजे जब शिकायतकर्ता ने स्टोर खोलकर देखा तो स्टोर का पुरा सामान बिखरा पड़ा था। स्टोर केगल्ले से 4 हजार 90 रूपए भी चोरी थे।
पुरानी रंजिश के चलते की मारपीट ,केस दर्ज : बठिंडा। तलवंडी साबो पुलिस को शिकायतकर्ता गुरमीत सिंह वासी तियोणा पुजारिया ने दर्ज कराई शिकायत तें बताया कि पांच सिंतबर को करीब शाम 6 बजे आरोपी तरसेम सिंह वासी तियोणा पुजारिया के साथ कुञ्छ समय पहले उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी इसी रंजिश केतहत उक्तञ् आरोपी ने शिकायतकर्ता को बीच रास्ते में घेरकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूञ्प से घायल कर दिया। तलवंडी साबो पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर उक्त आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है।
मोबाईल पर अश्लील गीत चलाने से रोका तो की मारपीट, मामला दर्ज : बठिंडा।सदर पुलिस को मनप्रीत कौर पत्नी कुलदीप सिंह वासी गांव रामपुरा ने दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उनके क्षेत्र के कुछ आरोपी व्यक्ति सतपाल सिंह, जीत सिंह, काका सिंह, जोथनजीत सिंह वासी रामपुरा प्रतिदिन उनके घर के बाहर अपने मोबाईल पर उंची उंची आवाज में अश्लील गीतों को चलाकर उन्हें परेशान करते है। इसी बात को लेकर जब शिकायतकर्ता ने उक्त आरोपियों को ऐसा करने से रौका तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें गंभीर घायल कर दिया। शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर सदर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment