बठिंडा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से चल रही नेचुराल्स केअर चाइल्ड लाइन बठिंडा व बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा टास्क फोर्स की मदद से आज बठिंडा की अलग अलग 5 दुकानों से बच्चों को बाल श्रम मुक्त करवाया। चाइल्ड लाइन की कोऑर्डिनेटर सुमनदीप शर्मा ने बताया कि चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर अलग अलग कॉलर ने जानकारी दी की मसाले वाली दुकान 3 बच्चें, एक प्राइवेट हॉस्पिटल के बाहर एक बच्चा चाय की दुकान, मिठाई की दुकान पर एक बच्चा बाल मजदूर करने की सूचना मिली। जिसके बाद टीम द्वारा जांच पड़ताल की गई और बच्चें दुकानों पर काम करते पाये गए जांच पड़ताल उपरांत इनकी सूचना लेबर कमिश्नर व लेबर इंस्पेक्टर को दी गई और आज 06 जुलाई 2021 को चाइल्ड लाइन की टीम और चंडीगढ़ से बचपन बचाओं आंदोलन से यादविंदर सिंह ने टास्क फोर्स की मदद से सभी जगहों पर रेड करके बच्चों को बाल श्रम मुक्त करवाया। बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाने के उपरांत सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। जिन दुकान पर बच्चे काम करते थे उन सभी दुकानदारों पर बनती कार्यवाई की जाएगी। इस मौके पर चाइल्ड लाइन की कोऑर्डिनेटर सुमनदीप, टीम मेंबर सुखवीर कौर, रमनदीप कौर, रितु , और चंडीगढ़ से बचपन बचाओ आंदोलन के यादविंदर सिंह उपस्थित थे।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
12 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें