बठिंडा। अमेरिका के शहर न्यू जर्सी में रहने वाले लक्ष्मीकांत गर्ग तथा रजनी गर्ग की 16 वर्षीय लड़की डारिसी गर्ग ने समाजसेवा के क्षेत्र में ऐसी उदाहरण पेश की है कि हर तरह डारिसी की प्रशंसा हो रही है। डारिसी गर्ग जो न्यू जर्सी में 11वीं कक्षा में पढ़ रही है तथा डारिसी ने सह-लेखिका के तौर पर एक किताब "A Nightmare on December 23rd" लिखी तथा किताबों को बेचने के लिए न्यू जर्सी सिटी के एक मॉल में एक काउंटर किराए पर लिया। किताबों को बेच कर एक महीनें का प्रॉफिट 700 डॉलर डारिसी गर्ग ने बठिंडा की समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी को भेंट कर दिए। डारिसी ने कहा कि बठिंडा की संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी पिछले काफी समय से कोरोना महामारी में अपनी अहम सेवाएं प्रदान करके लोगों की भलाई में जुटी हुई है। डारिसी ने कहा कि चाहे वह तथा उसका परिवार कई सालों से अमेरिका में बस चुके हैं लेकिन अब भी सारे परिवार का मन अपने देश तथा देश के लोगों के लिए धड़कता है। डारिसी ने बताया कि वह भी कोरोना पीड़ितों के लिए सहयोग करना चाहती थी तो ऐसे में नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की सेवाओं से वो अत्यंत प्रभावित हुई तथा संस्था को एक महीने का प्रॉफिट 700 डॉलर (51000₹) का सहयोग बठिंडा में रहने वाले अपने नाना चरणदास के जरिए पहुंचाए। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी, सदस्यों अमन सिंगला के अलावा दीपक सिंगला ने इस बेमिसाल सेवा के लिए डारिसी तथा उसके परिवार का तहे दिल से आभार प्रकट किया।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
8 घंटे पहले


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें