बठिंडा. जिले के गांव मौड खुर्द में 21 जून को जमीन के विवाद को लेकर चचेरे भाई परमप्रीत सिंह की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी लाली मौड को उसके एक साथी और दो हथियार सहित पुलिस स्पैशल स्टाफ विंग ने गिरफतार कर लिया। मंगलवार को दोनों आरोपियों को पुलिस ने तलवंडी साबो अदालत में पेश किया।
स्पैशल विंग स्टाफ के प्रभारी एसआई तरजिंदर सिंह ने बताया कि गांव मौड खुर्द हत्या कांड के आरोपी लाली मौड की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पिछले कुछ दिनों से प्रयास कर रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी लाली मौड अपने साथी लखविंदर सिंह के साथ रात के समय चोरी चुपके अपने घर पर आता है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार देर रात को उस समय लाली मौड और उसके साथी लखविंदर सिंह को 12 बोर राइफल एवं 32 बोर पिस्टल समेत गिरफतार किया जब वो पैदल सुनसान रास्ते से अपने घर की ओर जा रहा था। एसआई ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफतार कर मौड खुर्द काड में उपयोग की गई 12 बोर राइफल एवं 32 बोर के पिस्टल को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों को तलवंडी साबो अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी।
बतातें चलें कि कुछ माह पहले लाली मौड ने अपने साथियों के साथ मिलकर पैसे के लेन देन को लेकर तिनकोनी के पास लक्की नामक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। उक्त मामलें के बाद लाली मौड भगौडा चल रहा था। लेकिन भगौडा चलने के दौरान 21 जून को आरोपी लाली ने अपने साथियों संग मिलकर गांव मौड खुर्द में जमीन के विवाद को लेकर अपने ही चचेरे भाई परमप्रीत सिंह को गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी थी।
No comments:
Post a Comment