बठिंडा. कोरोना महामारी को थर्ड वेव से लोगों को बचाने के उद्देश्य से समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा द्वारा आयोजित वेक्सिनेशन कैंपो में वेक्सीन लगवाने वाले लोगों के लिए शुरू किए गए ईनामी कूपनों का लक्की ड्रा नौजवान वेलफेयर सोसाइटी कोविड सेंटर, किशोरी राम अस्पताल में संस्था के सदस्यों, डॉक्टर सोनिया गुप्ता, डॉक्टर वितुल गुप्ता तथा ब्रिज बाला द्वारा निकाला गया। जिसका लाइव प्रसारण संस्था द्वारा अपने फेसबुक पेज से किया गया। हजारों की संख्या में लोगों ने इस लक्की ड्रा का लाइव प्रसारण को देखा।
पहला ईनाम 43 इंची स्मार्ट एलईडी टीवी कूपन नंबर 399 प्रताप नगर की रहने वाली बिंदिया गांधी को निकला, वही चौथा ईनाम 18 इंची लॉन्ग बॉडी कूलर कूपन नंबर 461 खदर भंडार वाली गली निवासी राजेश बांसल को निकला, पांचवां ईनाम सुजाता का मिक्सर जूसर ग्राइंडर कूपन नंबर 2083 अग्रवाल कलोनी कन्या मन्दिर वाली गली निवासी बसन्त सिंह को निकला। इसी तरह नौवां ईनाम प्रेस कूपन नंबर 2038 टीचर कलोनी निवासी विपिन कुमार, दसवां ईनाम प्रेस कूपन नंबर 1210 मेहना चौक निवासी करणवीर सिंह तथा 14वां ईनाम हैंड ब्लेंडर कूपन नंबर 295 ग्रीन सिटी कलोनी निवासी संदीप सिंगला को निकला। इन विजेताओं द्वारा कूपन दिखाने के बाद संस्था द्वारा ईनाम दे दिए गए।
जबकि दूसरा ईनाम 185 लीटर फ़्रिज कूपन नंबर 969, तीसरा ईनाम वॉशिंग मशीन कूपन नंबर 1319, 6वां ईनाम 20000 एमएएच पॉवर बैंक कूपन नंबर 1827, 7वां ईनाम 20 ग्राम चांदी का सिक्का कूपन नंबर 2070, 8वां ईनाम 20 ग्राम चांदी का सिक्का कूपन नंबर 2351, 11वां ईनाम हैंड ब्लेंडर कूपन नंबर 2144, 12वां ईनाम हैंड ब्लेंडर कूपन नंबर 1869, 13वां ईनाम हैंड ब्लेंडर कूपन नंबर 2150 तथा 15वां ईनाम हैंड ब्लेंडर कूपन नंबर 837 को निकला है व इन ईनामों की फिलहाल किसी भी विजेता द्वारा दावेदारी नहीं की गई। संस्था अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने बताया कि कोई भी विजेता जिनके पास उक्त ईनामों के कूपन है वो एक सप्ताह के भीतर अपना कूपन दिखा कर संस्था से ईनाम प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष रोहित गर्ग, कोषाध्यक्ष दीपक बांसल, हाइवे इंचार्ज सुखप्रीत सिंह, सदस्य हरप्रीत सिंह नोनी, राकेश कांसल, सफल गोयल, नरिंदर बांसल, चन्द्र प्रकाश, रोहित कांसल, मनिक गर्ग, राजविंदर धालीवाल, जगदीप गिलपत्ति, राकेश जिंदल, कमल वर्मा, अशोक निर्मल, सोम शर्मा, गौतम शर्मा, डॉक्टर अरशद मोहम्मद, डॉक्टर शिवम गर्ग, के.के माहेश्वरी, सोहन माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।
फोटो -कोराना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के लिए रखे लक्की ड्रा मं विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते।
No comments:
Post a Comment