बठिंडा. जिला पुलिस ने नाइट कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले 12 लोगों को विभिन्न स्थानों में नामजद कर गिरफ्तार किया है। वही उक्त सभी आरोपियों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। सिविल लाइन पुलिस के सहायक थानेदार परमिंदर सिंह ने बताया कि अमनदीप सिंह वासी शहीद भगत सिंह नगर बठिंडा, हरपाल सिंह, संदीप सिंह, हरमेल सिंह वासी रोमाणा नगर ज्ञानी जैल सिंह इंजीनियरिंग कालेज बठिंडा, गुरप्यार सिंह वासी अनूप नगर बठिंडा, परमिंदर सिंह वासी नरुआना रोड बठिंडा डीसी बठिंडा की तरफ से कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लगाई गई पाबंदी के बावजूद 100 फुटी रोड पुड़ा मार्किट बठिंडा में इकट्ठे होकर पार्टी कर रहे थे। जिन्हें मौके पर गिरफ्तार कर चेतावनी के बाद जमानत पर छोड़ दिया।
वही सिविल लाइन पुलिस के होलदार गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गुलशन कुमार वासी बसंत बिहार बठिंडा, सूर्या देव वासी 100 फुटी रोड अपने रेस्टोरेंट ग्रील मास्टर 100 फुटी रोड को खोलकर रात को 9 बजे के बाद ग्राहकों को सामान दे रहे थे। इसमें भी गिरफ्तारी के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया। वही सिविल लाइन पुलिस के सहायक थानेदार सोहन सिंह ने बताया कि रोहित कुमार वासी भागू रोड बठिंडा अपनी दुकान अरोड़ा डेयरी स्वीट्स भागू रोड को रात 9 बजे के बाद खोलकर ग्राहकों को सामान दे रहे थे। वही कनाल कालोनी पुलिस के सहायक थानेदार विष्णु दास ने बताया कि लखविंदर शर्मा वासी सुरखपीर रोड 10 बजे बर्गर की रेहड़ी लगाकर ग्राहकों को वितरित कर रह था। आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत दे दी गई। कनाल कालोनी पुलिस के सहायक थानेदार अक्षय कुमार ने बताया कि राकेश कुमार राजू वासी दीप सिंह नगर बठिंडा, अर्जुन चौपालू वासी प्रताप नगर बठिंडा रात को 10 बजे के करीब डीसी आदेश की अवहेलना कर दुकानें खोलकर बैठे थे व उन्हें मौके पर गिरफ्तार किया गया व बाद में जमानत पर छोड़ा गया।
No comments:
Post a Comment