बठिंडा. केंद्रीय जेलइ बठिंडा में बंद कैदियों और विचारधीन कैदियों से मोबाइल फोन व सिम कार्ड मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। अगस्त माह में 20 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद होने के बाद बीती 31 अगस्त को दोबारा से छह मोबाइल फोन, सिम कार्ड, दो बैटरी व एक चार्जर बरामद हुआ है। थाना कैंट पुलिस ने जेल सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर आरोपित विचारधीन कैदियों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले जांच अधिकारी एएसआइ गुरविंदर सिंह ने बताया कि केंद्रीय जेल बठिंडा के सहायक सुपरिटेंडेंट बिंदर सिंह की तरफ से भेजी गई लिखित शिकायत में बताया कि बीती 31 अगस्त को जेल प्रशासन की तरफ से सर्च अभियान चलाया गया था। इस दौरान जेल की विभिन्न बैरक में बंद विचारधीन कैदियों से पांच कीपैड वाले मोबाइल, एक टच स्क्रीन वाला, छह सिम कार्ड, दो बैटरी, एक चार्जर बरामद हुआ। इसके चलते पुलिस ने जेल में बंद विचारधीन कैदी गांव बाठ निवासी हरदीप सिंह, प्रताप नगर निवासी संजय ठाकुर, भुच्चो मंडी निवासी वीर सिंह, संगरूर निवासी सर्बजीत सिंह, तरनतारन निवासी लखबीर सिंह व तपा मंडी निवासी तरसेम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
अदालत में हाजिर नहीं होने पर दो लोगों पर मामला दर्ज
बठिंडा. जिला पुलिस ने अदालत में हाजिर ना होने पर दो लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अदालत की तरफ से पुलिस को भेजी गई शिकायत के आधार पर की है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। थाना कोतवाली के एएसआइ बूटा सिंह ने बताया कि एडिशनल सेशन जज अमित थिंद की अदालत ने आरोपित महिंदर यादव निवासी बाबा दीप सिंह नगर बठिंडा को किसी मामले में भगाेड़ा करार दिया था। जिसके बाद आरोपित महिंदर यादव अदालत में हाजिरी नहीं हुआ। इसके चलते अदालत ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के आदेश पुलिस को दिए है। पुलिस ने आरोपित पर थाना कोतवाली में केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। इसी तरह थाना नेहियांवाला पुलिस ने भी एडिशनल सेशन जज अमित थिंद की अदालत की तरफ से भगोड़ा करार किए गए आराेपित स्वर्ण सिंह निवासी जंडावाला जिला सिरसा हरियाणा के खिलाफ भी मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपित भी भगाेड़ा करार होने के बाद अदालत में हाजिरी नहीं हुआ।
दुकान में दाखिल होकर की मारपीट, एक ही परिवार के छह लोगों पर मामला दर्ज
बठिंडा. पैसे लेन-देन के मामले में एक ही परिवार के छह लोगों ने मिलकर एक दुकानदार से मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं पीड़ित दुकानदार के गोलक से पैसे भी चोरी करने की कोशिश की। थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर अनिल कुमार निवासी बंगी नगर बठिंडा ने बताया कि बीती 31 अगस्त की रात को आरोपित शमशेर खान, उसके पिता हनीफ खान, बहन सुमन खान, विक्की खान, मां मनूखान के अलावा विक्की निवासी बंगी नगर बठिंडा उसकी दुकान में दाखिल हुए और चोरी करने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया, तो आरोपितों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
मोटरसाइकिल की टक्कर से व्यक्ति घायल, मामला दर्ज
बठिंडा. बालियांवाली-लेहरा रोड पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना बालियांवाली पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयानों पर आरोपित मोटरसाइकिल चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को बयान देकर बालियांवाली निवासी अजैब सिंह ने बताया कि बीती 29 अगस्त को वह गांव बालियांवाली से लेहरा रोड की तरफ जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल चालक गांव गोबिंदपुरा निवासी गुरप्रीत सिंह ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें