-भाजपा नेताओं ने दी चेतावनी-अगर मामला दर्ज न हुआ तो जाएंगे हाईकोर्ट: भाजपा पंजाब
बठिंडा. भारतीय जनता पार्टी ने संवैधानिक पद पर रहे कांग्रेस के उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री व पंजाब प्रभारी हरीश रावत की तरफ से पंजाब के पांच अध्यक्षों की तुलना गुरु गोबिंद सिंह जी के पांच प्यारों से करने का विरोध जताया है। इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सख्त एतराज जताते हुए प्रदेश प्रभारी पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। वही इसे लेकर बुधवार को डीजीपी पंजाब व एसएसपी बठिंडा को शिकायत दी गई। भाजपा के प्रांतीय सचिव सुखपल सिंह सरां ने कहा कि पंजाब की अमन शांति को भंग करने व हिन्दू सिक्खों के आपसी सद्भाव को बिगाड़ने के लिए कांग्रेस की तरफ से सोची समझी साजिश के तहत ऐसी ब्यानबाजी की जा रही है। सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर रहने वाले हरीश रावत के ब्यान से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है व समाज में आपसी सद्भाव पर खतरा पैदा हुआ है, जिसके चलते इन पर धार्मिक भावना भड़काने व दंगा करवाने की साजिश के तहत मामला दर्ज किया जाए। भाजपा सचिव सरां ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह में मामला दर्ज न हुआ तो वह हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, क्योकि उन्हें कानून पर विश्वास है पर पुलिस की कारजगरी सवालिया निशानों पर रही है।
इस मौके पर बोलते हुए भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि पुलिस कांग्रेस की कठपुतली बनकर काम कर रही है, जहां कांग्रेस के हाईकमान से लेकर कार्यकर्ता तक कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता, वहीं गैर कांग्रेसियों पर तो तुरन्त झूठे मुकद्दमे दर्ज कर दिए जाते है। कांग्रेस के लोगों पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होती, जो कि बाबा भीम राव अंबडेकर जी के संविधान का अपमान कर रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि उन्हें न्यायव्यवस्था पर पूर्ण विश्वास है और माननीय उच्च अदालत से ऐसे दोषियों पर जरूर कार्यवाही होगी। इस मौके पर गणेश दत्त शर्मा युवा मोर्चा सचिव, अधिवक्ता मीनू बेगम, लीगल सेल इंचार्ज विकास फुटेला भी मौजूद रहे।
फोटो - एसएसपी बठिंडा को मांग पत्र देने जाते भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें