बठिंडा. शहर में चोरी और झपटमारी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि वह अब दिनदिहाड़े दुकानों में दाखिल होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक मामला पावर हाउस रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर में देखने को मिला। एक अज्ञात युवक ने दुकान का ताला खोलकर अंदर दाखिल होकर गोलक में पड़ी नकदी चोरी कर फरार हो गया। हालांकि, पूरी वारदात दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फिगर प्रिंट और डाग स्कावड की टीम ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
पावर हाउस रोड स्थित गुरू नानक मेडिकल स्टोर के मालिक जसविंदर सिंह ने बताया कि दोपहर पौने एक बजे वह अपनी दुकान के मेन गेट को लाक लगाकर अपने बच्चों को स्कूल से लेने गया था। इस दौरान उन्हें किसी फोन कर उन्हें जानकारी दी कि दुकान खुली पड़ी। जब उसने अपने मोबाइल फोन पर दुकान के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की, तो देखा कि एक अज्ञात युवक ने जिसने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ है और वह किसी पेचकस या अन्य तीखी चीज से दुकान का मेन गेट का लाक खोला और अंदर दाखिल होकर गोलक में पड़ी करीब सात हजार रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गया। पूरी घटनास्थल सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इसके बाद उन्होंने दुकान पर पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। वहीं चोर की पहचान कर उसे भी गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू कर दिए है।
रंजिशन मारपीट के दो विभिन्न मामलों में छह लोगों पर मामला दर्ज
बठिंडा. थाना संगत व रामा पुलिस ने मारपीट के विभिन्न दो मामलों में छह लोगों पर मामला दर्ज किया है। हालांकि, मामले में नामजद किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस दोनाें मामलों की जांच कर रही है। थाना संगत पुलिस को शिकायत देकर गांव गहरी बुट्टर निवासी तेजा सिंह ने बताया कि गांव गहरी बुट्टर निवासी व उसका सगे भाई हरनेक सिंह, भतीजे बेअंत सिंह ने अपने रिश्तेदार गांव भुल्लर निवासी बहादर सिंह, जगदेव सिंह और गांव लेहरा सौधा निवासी लाली सिंह ने मिलकर उसे बीती 30 अगस्त को बीच रास्ते में घेर लिया और उसके मारपीट कर उसे घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह सांझी जमीन को लेकर विवाद है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित भाई समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी तरह थाना रामा पुलिस को शिकायत देकर गांव बंगी रघु निवासी जसविंदर सिंह ने शिकायत देकर बताया कि बीती 29 अगस्त को आरोपित गुरपाल सिंह निवासी गांव बंगी रघु ने उसे बीच रास्ते में घेरकर मारपीट की और उसे घायल कर दिया। चूकिं आरोपित गुरपाल सिंह जबरदस्ती उसकी बहू रूपी कौर काे अपने साथ लेकर जाना चाहता था और उसने उसे ऐसा करने से रोका था। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
100 लीटर लाहन और 12 बोतल अग्रेजी शराब समेत दो गिरफ्तार, एक फरार
बठिंडा. थाना संगत व नंदगढ़ पुलिस ने शराब व लाहन तस्करी के आरोप में तीन लोगों को नामजद कर मौके से दो को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है। पुलिस ने तीनों आरोपितों पर एक्साइज एकट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना संगत के एएसआइ चमकाैर सिंह के अनुसार पुलिस टीम ने गांव पथराला में नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस ने कार नंबर पीबी-10एफए-8785 को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो कार से 12 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित कार सवार राकेश कुमार, गुप्ता राम निवासी लुधियाना के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी तरह थाना नंदगढ़ के सीनियर सिपाही जगदीप सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव चुघे कलां में छापेमारी कर 100 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित जाेगिंदर सिंह पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी देने के तीन मामलों में पुलिस ने चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए
बठिंडा. जिले में बलात्कार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ज़्यादातर मामलों में औरतों का शारीरिक शोषण उनकी जान पहचान वालों की तरफ से ही किया जाता है और कुछ मामलों में औरत को फुसला कर विवाह का झांसा दे कर हवस का शिकार बनाया जाता है और बाद में जान से मारने की धमकी दे कर चुप रहने के लिए मजबूर किया जाता है। पिछले एक हफ़्ते में बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी देने के तीन मामलों में पुलिस ने चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं जबकि आरोपियों की गिरफ़्तारी होना अभी बाकी है।
विवाहिता के साथ सामुहिक बलात्कार के मामले में दो के खिलाफ मामला दर्ज
थाना नथाना की पुलिस ने विवाहित महिला के साथ सामुहिक बलात्कार करने के मामलों में दो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दर्ज करवाई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसका पति जेल में बंद है इसलिए वह अपने पिता के घर रह गई थी। कुछ समय पहले ही उसकी मुलाकात निर्मल सिंह नाम के व्यक्ति के साथ हुई थी। पीड़ता ने बताया कि 29 अगस्त को निर्मल सिंह ने काम के बहाने उसे बुलाया और कार में बिठाकर अज्ञात जगह पर ले गया जहां उक्त व्यक्ति ने अपने अनजाने साथी के साथ मिलकर उसके साथ बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा। पीडित औरत की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके आगली कार्यवाही शुरू कर दी है।
फेसबुक्क पर दोस्ती करने के बाद किया बलात्कार
थाना सिविल लाईन पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में पीडित लड़की ने बताया कि फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती जिला श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले दलजीत सिंह नाम के नौजवान के साथ हुई थी। पीडिता ने बताया कि चार महीने तक उक्त नौजवान के साथ फेसबुक पर उसकी बातचीत चलती रही। इस दौरान दलजीत सिंह ने उसके साथ विवाह करवाने का वायदा किया और बहाने से स्थानिक शहर के एक होटल में बुला लिया। जहां उक्त नौजवान ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और बाद में विवाह करवाने से मुकर गया। पुलिस ने पीडित लड़की की शिकायत पर आरोपी दलजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। उक्त नौजवान की गिरफ़्तारी होनी अभी बाकी है।
पुलिस मुलाजीम के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज
26 अगस्त को थाना कनाल कालोनी में दर्ज करवाई शिकायत में एक औरत ने बताया कि एक साल पहले उसकी मुलाकात पंजाब पुलिस के मुलाजीम जगसीर सिंह के साथ हुई थी। इस दौरान उक्त मुलाज़ीम ने उसका फ़ोन नंबर ले लिया और बातचीत करने लग पड़ा। पीडित औरतों ने बताया कि जब उसने उक्त मुलाज़ीम को फ़ोन करने से मना किया तो वह जबरन मेरे घर में दाख़िल हो गया और नशा तस्करी का पर्चा दर्ज करने की धमकी दे कर मेरे साथ बलात्कार किया और मोबाइल फोन के जरिये वीडियो बना ली और बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी दे कर ज़बरदस्ती करता रहा। इस संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दीं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जगसीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। उक्त व्यक्ति की गिरफ़्तारी होनी भी अभी बाकी है।
No comments:
Post a Comment