-मलूका को पार्टी रामपुरा से घोषित कर चुकी उम्मीदवार पर मौड़ से लड़ने की जताई दावेदारी
बठिंडा. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शिअद ने बठिंडा जिले से दो अन्य प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। तलवंडी साबो विधान सभा हल्के से पूर्व विधायक जीत महिंदर सिंह सिद्धू व मौड़ मंडी विधान सभा हल्के से जगमीत सिंह बराड़ को उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि मौड़ मंडी हल्के में इससे कंट्रोवर्सी पैदा हो गई है। क्योंकि इस हल्के से पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका अपनी दावेदारी जता रहे थे और दो दिन पहले उनके द्वारा मौड़ मंडी हल्के में रैली करके शक्ति प्रदर्शन भी किया था। इसके बावजूद शिअद द्वारा उनके नाम की घोषणा करने की बजाए जगमीत सिंह बराड़ को उम्मीदवार घोषित किया है।
शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा पहले रामपुरा हल्के से पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका के नाम की घोषणा की जा चुकी है लेकिन सिकंदर सिंह मलूका ने रामपुरा हल्के से चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिया था। उनका तर्क था कि रामपुरा हल्के में उनका बेटा गुरप्रीत सिंह मलूका काम कर रहे हैं जबकि मौड़ मंडी हल्के में वे पिछले डेढ़ साल से लगे हुए हैं। उन्होंने रूठे हुए अकाली वर्करों व नेताओं को मना कर पार्टी के साथ दोबारा से जोड़ा है। इस लिए अगर वे चुनाव लड़ेंगे तो मौड़ मंडी से ही लड़ेंगे नहीं तो चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी और कोई भी सेवा करने को कहेगी तो वे करने को तैयार होंगे। लेकिन रामपुरा से उनका बेटा ही चुनाव लड़ेगा। दूसरी तरफ पार्टी हाईकमान एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट देने की वकालत कर रही है। इस स्थिति में अब आने वाले दिनों में शिअद के अंदर बड़ी हलचल पैदा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment