-केंद्र सरकार पर गरीबों को खत्म करने का आरोप लगाया
-बढे़ तेल के दामों को तत्काल वापिस लेने की मांग
बठिंडा। भारतीय जनता पार्टी ने मंहगाई को लेकर जिला स्तर पर मिनी सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें केंद्र सरकार की तरफ से रसोई गैस, डीजल व पैट्रोल की कीमतों में की गई बढ़ोतरी की अलोचना कर इसे तत्काल वापिस लेने की मांग की गई। इस दौरान थालियां लेकर मंहगाई के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजाने को कहा गया। विरोध प्रदर्शन में भाजपा की तरफ से भीड़ जुटाने के लिए बाहरी बस्तियों से लोगों को इकट्ठा किया गया था जिसमें सभी को नई थालियां खरीदकर दी गई थी। इन थालियों को लेने के लिए भी रैली के दौरान जमकर घमसान हुआ। भाजपा के प्रधान श्याम लाल बांसल ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार मंहगाई पर लगाम कसने में पूरी तरह से नाकाम रही है, जिससे गरीब लोगों की कमर टूट गई है। वही हाल में सरकार ने तेल की कीमतों केञ् साथ रसोई गैस की कीमते बढ़ाकर लोगों पर अतिरिक्त बोझ डालने का काम किया है। भाजपा केंद्र सरकार की इस विफलता को अजागर करने के लिए राज्य भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। भाजपा के नगर निगम डिप्टी मेयर तरसेम गोयल, मंडल प्रधान अशोक बालियांवाली ने कहा कि केंद्र की कांग्रेस सरकार गरीबी खत्म करने का दावा कर रही है लेकिन उसकी नीतियों से गरीबी तो खत्म नहीं हो रही है बल्कि गरीब खत्म हो गया है। जिले में थाली खटकाओ प्रदर्शन में वह केंद्र की सो रही सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरह के प्रदर्शन राज्य भर में किए जा रहे हैं। रैली में प्रमुख तौर पर नेशनल कौंसिल मैंबर एडवोकेट मोहन लाल गर्ग, गुलशन बंधावा, पंकज अरोड़ा व सुमन गुप्ता ने भी संबोधित किया।
No comments:
Post a Comment