-इंजीनियरिंग के दो छात्रों सहित पांच सदस्य पुलिस की हिरासत में
- पुलिस ने बरामद किया तीन लाख रुपए का सामान
बठिंडा। बचपने में एक कपडे़ की दुकान में खरीदे सामान की कीमत अदा करने के लिए की गई चोरी ने दो नौजवानों को लूटपाट गिरोह का सरगना बना दिया। इसके बाद उक्त नौजवान इस कदर बेखौफ हो गए कि उन्होंने सड़क पर जाने वाले लोगों को लूटने का काम शुरू कर दिया। वर्तमान में इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ रहे दोनों छात्रों को देखकर कोई कह नहीं सकता था कि उक्त लोग महानगर में हुई दर्जनों बड़ी लूटपाट की घटनाओं में शामिल है। महानगर में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले इस गिरोह का कैञ्नाल पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो युवक बठिंडा के एक प्राइवेट पॉलोटैक्निक कालेज में इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र है। पुलिस ने उक्त गिरोह के सदस्यों से तीन लाख के करीब सामान बरामद किया है। एसएसपी डा. सुखचैन सिंह ने बताया कि महानगर में पिछले लंबे समय से सड़क में जाती महिलाओं के गहने व मोबाइल छीनने की घटनाएं घटित हो रही थी। इसमें पुलिस पुलिस ने छानबीन शुरू की तो खुलासा हुआ कि कुछ नौजवानों ने एक गिरोह बना रखा है जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जांच पड़ताल में पता चला कि एक प्राइवेट पॉलोटैक्निक कालेज के दो छात्र कुलजीत सिंह और लखवीर सिंह ने एक गिरोह बना रखा है जो आगे चार अन्य लोगों के साथ मिलकर इस तरह की लूटपाट अपने मंहगे शौक पूरे करने के लिए करते हैं। उक्त लोग नशा करने के साथ मंहगे कपडे़ पहनने व बडे़ शहरों में घूमने के शौकिन है। इसी शोक के लिए वह आए दिन लूटपाट कर रहे हैं। गिरोह में कुलजीत सिंह पुत्र जगतार सिंह वासी आर्दश नगर, लखवीर सिंह पुत्र हरबंस सिंह वासी गिलपत्ती, मिथेलेश कुमार पुत्र कांशी राम वासी सुखपीर रोड, संदीप कुमार पुत्र विजय कुञ्मार वासी हंसनगर, गौरवदीप सिंह पुत्र प्रवीण कुमार के साथ मिलकर एक गिरोह का गठन कर रखा था। गिरोह के सरगना कुलजीत सिंह और लखवीर सिंह ने बताया कि बचपन में पहले बार उन्होंने एक दुकान से कपडे़ खरीदे व इन कपड़ों के लिए उनके पास पैसे कम हो गए। इसके लिए उन्होंने सड़क पर जा रही एक महिला का पर्स छीना व फरार हो गए। इसके बाद उनके हौसले बुलंद हो गए व उन्होंने आए दिन इस तरह की लूटपाट करनी शुरू कर दी। इसकी भनक उनके अभिभावकों को भी नहीं लग सकी। इसकेञ् बाद उन्होंने बकायदा अपने साथ चार अन्य लोगों को जोड़ लिया व लूटपाट केञ् सामान को आपस में बांट मौज मस्ती करते थे। यह गिरोह बठिंडा शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उक्त गिरोह विगत दिवस हथियारों से लेंस होकर बहिमण दीवाना रोड़ पर किसी घर में डाका मारने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरोह के छह सदस्यों को मौके पर काबू कर लिया। पुलिस ने गिरोह के सभी सदस्यों से पूछताछ करने पर 114 ग्राम 330 मिलीग्राम सोना, 18 मोबाईल फोन व 18 हजार रुपये, तीन मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। उक्त गिरोह से बरामद किए गए लूटपाट के सामान की कुल कीमत तीन लाख के करीब हैं। कैनाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए गिरोह के सभी सदस्यों पर आईपीसी की धारा 399,402 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
No comments:
Post a Comment