बठिंडा. किसान नेता मनजीत सिंह धनेर की तरफ से एक स्टेज से पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद हरसिमरत कौर बादल के खिलाफ बोली गई भद्दी शब्दावली के कारण किसान संगठनों व किसानी संघर्ष पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इस बयानबाजी का शिरोमणी अकाली दल की लीडरशिप ने गंभीर नोटिस लेते हुए मनजीत सिंह धनेर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव तथा व्यापार विंग के प्रधान सरूप चंद सिंगला ने कहा कि मनजीत सिंह धनेर द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के खिलाफ दिया गया बयान निंदनीय है, जो बर्दाश्त योग्य नहीं है, जिसके लिए उनको तुरंत माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मनजीत सिंह धनेर का यह बयान उसके अंदर की गंदी व घटिया सोच का अहसास करवाता है, जिससे साबित होता है कि धनेर ने यह बयान अहंकार में दिया है। उन्होंने कहा कि मनजीत सिंह धनेर को यह याद कर लेना चाहिए कि पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा शुरू की गई रुख तथा कुख की रखवाली के कारण आज लड़कियों का सत्कार बढ़ा है तथा लड़कों के बराबर लड़कियों की जन्मदर भी बढ़ी है, परंतु हैरानी हुई जब मनजीत सिंह धनेर द्वारा घटिया शब्दावली का उपयोग करके माताओं, बहनों व बेटियों का अपमान किया गया। उन्होंने कहा कि मनजीत सिंह धनेर को सोच लेना चाहिए कि जब उनके परिवार के खिलाफ शरारती तत्वों द्वारा भद्दे शब्द लिखे गए थे, तब उस समय भी समाज के लेखकों, राजनीतिक पार्टी के नेताओं व बुद्धिजीवियों द्वारा निंदा की गई थी, क्योंकि लड़कियां हर परिवार का सम्मान है। जिनकी इज्जत करना हर व्यक्ति का फर्ज बनता है, परंतु आज खुद मनजीत सिंह धनेर द्वारा एक औरत के खिलाफ गंदी सोच की मानसिकता को सामने लाकर माताओं, बहनों व बेटियों का अपमान किया गया है। जिसके लिए उनको तुरंत माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने हमेशा ही प्रत्येक वर्ग का सत्कार किया और किसानी को तरक्की की तरफ ले जाने के लिए कुर्बानियां दी। जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने किसान संगठनों से मांग करते हुए कहा कि मनजीत सिंह धनेर के बयान पर स्थिति स्पष्ट की जाए कि क्या यह बयान किसान आंदोलन का हिस्सा है? क्योंकि मनजीत सिंह धनेर ने स्टेज से ऐसी शब्दावली का उपयोग किया है, जबकि उस भीड़ में औरतें भी शामिल थीं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मनजीत सिंह धनेर के खिलाफ कार्रवाई ना हुई और उसने माफी ना मांगी तो सख्त एक्शन लिया जाएगा।
फोटो सहिच-बीटीडी-2-सरुपचंद सिंगला
No comments:
Post a Comment