बठिंडा। थर्मल कालोनी के निवासी एडवोकेट संदीप पाठक ने यहां जारी एक प्रेस बयान में डीसी बठिंडा पर हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। एडवोकेट पाठक ने कहा कि पावरकॉम व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से थर्मल कालोनी के निवासियों को गलत तरीके से शिफ्ट करवाया जा रहा था। जिसमें लगभग 20 प्रशासनिक अधिकारी थर्मल कालोनी में रह रहे थे और अब सिविल लाइन में रह रहे सभी प्रशासनिक एवं नयायिक अधिकारियों को भी थर्मल कॉलोनी में शिफ़्ट करने की तैयारी थी। लेकिन डीसी बठिंडा और पावरकाॅम की ओर से की जा रही मनपसंद की कोठियों की बंदर बांट और तानाशाही के खिलाफ कॉलोनी निवासी हाईकोर्ट चले गए और जिन कालोनी वासियों ने केस डाला था सबको स्टे मिल गई जिसकी अगली सुनवाई 29-7-2021 को है। लेकिन डीसी बठिंडा ने 30-04-2021 को एक नया तालिबानी हुकम जारी कर उनको भी सिक्स टाइप कोठी खाली कर 5 टाइप कोठी में जाने का हुकम जारी कर दिया। संदीप पाठक ने बताया कि वो आरटीआई एक्टिविस्ट के तौर पर काम कर रहे हैं। ये सब राजनेताओं और शराब माफिया की शह पर एक सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डीसी बठिंडा को उन्होंने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट की अवमानना का नोटिस भेज दिया गया है और अगर ने अपना आदेश वापिस नहीं लिया तो उनकी और से डीसी बठिंडा के ख़िलाफ़ हाईकोर्ट के आदेशों के उल्लंघन करने की याचिका दायर की जाएगी।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
11 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें