बठिंडा. कोविड-19 महामारी के फैलते प्रभाव को देखते एम्स बठिंडा ने अपने 200 कर्मचरियों को विभिन्न सरकारी अस्पतालों में सेवाएं देने के लिए भेजा है। वर्तमान परिदृश्य में, स्वास्थ्य कर्मियों की सर्वोच्च प्राथमिकता की आवश्यकता को देखते एम्स बठिंडा ने सीईओ और निदेशक प्रो. डॉ. डी.के. सिंह और चिकित्सा अधीक्षक: कर्नल डॉ. सतीश गुप्ता के मार्गदर्शन में राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेजों अमृतसर, फरीदकोट, पटियाला, मोहाली और सिविल अस्पताल बठिंडा में 200 से अधिक कर्मचारियों की सेवाएं देने के लिए भेजा है। इन अस्पतालों में स्टाफ की भारी किल्लत थी व लोगों को समुचित उपचार देने के लिए उक्त फैसला लिया गया है। उक्त मेडिकल स्टाफ विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती और इलाज किए जा रहे रोगियों की देखभाल करने में मदद करेगा।
सोमवार को एम्स बठिंडा से कर्मचारियों को दो चरणों में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। एक बैच सोमवार को मोहाली और पटियाला के लिए और दूसरा बैच मंगलवार को अमृतसर और फरीदकोट के लिए रवाना किया जाएगा। चिकित्सा अधीक्षक ने आगे कहा, संस्थान लोगो की चिकित्स्क आवश्यकताओं की सेवा के लिए समर्पित है और हम खुद को मानव जाति की सेवा में लगा देंगे | निदेशक: प्रो. डॉ. डी.के. सिंह ने कहा कि अभी सीमित बुनियादी ढांचे के साथ एम्स, बठिंडा इस क्षेत्र और पड़ोसी राज्यों के लोगों को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान कर रहा है। और एम्स यह मानता है कि मानवता की सेवा ईश्वर की सेवा है।
फोटो -एम्स बठिंडा से मेडिकल स्टाफ के पहले बैच को विभिन्न सरकारी अस्पतालों के लिए रवाना करते।
No comments:
Post a Comment