Monday, May 17, 2021

बठिंडा में कोरोना से 26 लोगों की मौत तो 700 से अधिक नए केस आए, वही रिकवरी बढ़ने से जगी उम्मीद

बठिंडा. कोरोना की दूसरी लहर दिन-ब-दिन और घातक हो रही है, जिसका सबसे बड़ा कारण लोगों की लापरवाही है। लोग अभी भी मास्क और शारीरिक दूरी पर ध्यान नहीं दे रहे, जिससे संक्रमण बढ़ रहा है। इसी वजह से पिछले 20 दिनों से जहां प्रतिदिन 600 से ऊपर मरीज आ रहे हैं वही प्रतिदिन 20 लोगों की मौत हो रही है। रविवार को कोरोना के 22 मरीजों की मौत हुई वही सोमवार को मृतकों की तादाद 26 हो गई, जबकि 800 नए संक्रमित मिले हैं। सबसे राहत वाली बात है कि लगातार तीसरे दिन कोरोना पाजिटिव के मुकाबले ज्यादा मरीज रिकवर हुए हैं। रविवार को 707 नए मरीजों के मुकाबले 888 मरीज रिकवर हुए है, जबकि बीते शनिवार को भी 540 नए कोरोना के मुकाबले 711 मरीज स्वस्थ हुए थे। वही सोमवार को भी यह तादाद बरकरार रही। पूर्व दो दिन में ठीक होने वाली मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के बाद सेहत विभाग को उम्मीद जग रही है कि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो गई। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 7659 हो गई है। सेहत विभाग के मुताबिक अब तक जिले में 33476 लोग कोरोना पाजिटिव आ चुके हैं, जिनमें से 25000 ठीक हो चुके हैं, जबकि 665 लोगों की जान जा चुकी है। रोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सेहत विभाग ने अधिक से अधिक लोगों के कोरोना टेस्ट कर रही है। वहीं अब गांवों में सैंपलिग मुहिम तेज कर दी है। इसके तहत विभाग की तरफ से टीमों का गठन कर गांव-गांव पहुंचकर संक्रमित व्यक्ति की जानकारी एकत्र कर सैंपल ले रही है। टीम पहले गांवों में पहुंचकर बाहर से आने वाले एवं संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिग कर रही है तथा उनकी जांच में संदिग्ध होने पर लोगों को सैंपल के लिए चिन्हित किया जा रहा है। गोनियाना मंडी के गांव भोखड़ा व जंडावाला से संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल लिए। तलवंडी साबो के अधीन आते गांव की पंचायत व क्लब मेंबरों के सहयोग से सेहत विभाग की विशेष टीम ने गांव का डोर टू डोर सर्वे किया, जिसके बाद गांव में संदिग्धों के सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि गांव में कोरोना संक्रमण भी फैलने से रोका जा सके।

 सोमवार को सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने कुल 26 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।

 कोरोना मृतकों की सूचि

 1. परमजीत कौर पत्नी गुरवक्श सिंह आयु 72 वर्ष वासी गाट वाली जो न्यूरो सपैन बठिंडा में दाखिल थी

 2. गुरवचन सिंह पुत्र चंद सिंह आयु 55 वर्ष निवासी रामपुरा फूल जो एडवांस केयर अस्पताल बठिंडा में दाखिल था

 3. परमजीत कौर पत्नी हरबंस सिंह आयु 45 वर्ष वासी कोठेपुल्लां सिंह वाला जो लाईफ लाईन अस्पताल में दाखिल थी

 4. गुरमीत सिंह पुत्र बच्चन सिंह आयु 67 वासी मुलतानिया रोड जो घर में  ही एंकातवास था

 5. गुरदेव सिंह सिद्धू पुत्र गज्जन सिंह आयु 73 वर्ष वासी तलवंडी साबो जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल था

 6. राजेश गोयल पुत्र सतप्रकाश गोयल आयु 43 वर्ष वासी दिल्ली जो दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल था

 7. सत्या देवी पत्नी रोशन लाल वासी मौड़ खुर्द जो सिविल अस्पताल घुददा में दाखिल थी

 8. सोहन लाल असवाल पुत्र सुरेंद्र सिंह असवाल आयु 63 वर्ष वासी उत्तराखंड जो मिलटरी अस्पताल में दाखिल था

 9. गुरचरण सिंह पुत्र करतार सिंह आयु 63 वर्ष निवासी दियोन जो दिल्ली हार्ट में दाखिल था

 10. सरदूल सिंह पुत्र दिलावर सिंह आयु 84 वर्ष वासी पित्थो जो अपैक्स अस्पताल रामपुरा फूल में दाखिल था

 11. मोहन सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह आयु 62 वर्ष वासी आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल था

 12. गुरदास सिंह आयु 55 वर्ष वासी लहरा मौहब्बत जो छावड़ा अस्पताल में दाखिल था

 13. आशा वधारा पत्नी हरीष वधारा आयु 71 वर्ष वासी रामपुरा फूल जो मेडीसिटी अस्पताल में दाखिल था

 14. हरीशचंद्रा राये पुत्र रामा नंद राये आयु 74 वर्ष वासी भुच्चो जो ऐम्स अस्पताल में दाखिल था

 15. जंगी लाल शर्मा पुत्र अमरनाथ आयु 73 वर्ष वासी लहरा कालोनी जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था

 16. कौशलया पत्नी खेमराज आयु 64 वर्ष वासी अनूप नगर बठिंडा जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था

 17. मनजीत कौर पत्नी गुरमेल सिंह 62 वर्ष वासी तुंगवाली जो घर में ही एंकातवास थी

 18. सुरजीत कौर पत्नी गुरचरण सिंह आयु 65 वर्ष वासी चाउके जो अपैक्स अस्पताल रामपुरा फूल में दाखिल था

 19. गुरतेज सिंह पुत्र खोरा सिंह आयु 72 वर्ष वासी मशाना जो दिल्ली हार्ट में दाखिल था

 20. राजेंद्र कौर आयु 55 वर्ष वासी लहरा बैगा जो सत्यम हार्ट में दाखिल थी

 21. गुरमेल सिंह पुत्र अमर सिह आयु 70 वर्ष वासी मंडी कलां जो अपैक्स अस्पताल रामपुरा में दाखिल था

22. चरणजीत कौर पत्नी गुरचरण सिंह आयु 64 वर्ष वासी बुर्ज मानसा जो दिल्ली हार्ट में दाखिल थी  

 23. गुलजार सिंह आयु 69 वर्ष वासी डींगड़ जो चंडीगढ़ क्लीनिक बठिंडा में दाखिल था

 24. प्रवीण कुमारी पत्नी रणजीत सिंह आयु 60 साल वासी न्यू दिल्ली जो दिल्ली हार्ट में दाखिल थी 

25. बिहारी लाल पुत्र छोटे लाल 63 वर्ष निवासी बठिंडा जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था

 26. सर्वजीत कौर पत्नी जगतार अली 48 वर्ष निवासी जग्गाराम तीर्थ जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी को खाके सुपुर्द किया गया।

कोरोना प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र में सैंपलिंग और वैक्सीनेशन में लाई जाए तेजी : डीसी बी.श्रीनिवासन

 

कोरोना सैंपलिंग, वैक्सीनेशन और आक्सीजन गैस सिंलडरों की स्थिति का लिया प्रशासकीय अधिकारियों की बैठक में जायजा

बठिंडा: डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन की तरफ से कोरोना महामारी के प्रकोप पर नियंत्रण करने के लिए जिला प्रशासन के उच्चा आधिकारियों के साथ प्रतिदिन समीक्षा बैठक की जा रही है। सोमवार को जिले में कोविड से संबंधित महामारी को रोकने के लिए की जाने वाली समूह गतिविधियों की समीक्षा की। इस मौके कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में स्थापित किए गए लेबल-2 और 3 की सामर्थता वाले बैंडों की स्थिति के इलावा प्रतिदिन की जाने वाली कोरोना टेस्टिंग, वैक्सीनेशन और आक्सीजन गैस सिंलडरों की स्थिति का जायजा लिया गया।

इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने सेहत विभाग के सबंधित आधिकारियों को आदेश देते कहा कि कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को निरंतर जारी रखा जाए। शहरी इलाके के बाद अब गांव में कोरोना के बढ़ रहे मामलों और कोरोना प्रभावित व्यक्तियों की हो रही मौतों के मद्देनज़र गांवों में अधिक से अधिक टेस्टिंग की जाए और लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए कि वह कोरोना लक्षणों का पता लगने पर बिना देरी के कोरोना टैस्ट लाज़िमी करवाएं जिससे इस भयानक बीमारी पर जल्द काबू पाया जा सकेंगा।

 इस मौके डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सिविल हस्पताल में लगाए जा रहे 100 एल.पी.एम. की क्षमता वाले आक्सीजन प्लांट को लेकर संबंधित आधिकारियों को आदेश दिया है कि वह इस प्लांट के अधूरे कामों को जल्द मुकम्मल करवाएं जिससे इसे जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।

 इस मौके डिप्टी कमिश्नर ने सम्बन्धित कोरोना सैल के इंचार्जों को हिदायत करते कहा कि प्रतिदिन के शड्यूल बना कर ग्रामीण क्षेत्रों में सैंपलिंग और वैक्सीनेशन की जाए। उनहोंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक इस महामारी से बचाव के लिए सरकार की हिदायतों के बारे जानकारी दे। उन्होंने आम लोगों को भी अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण हों या कोरोना पीडित व्यक्ति के संपर्क में आए हो तो वह तुरंत नजदीक की सेहत संस्था में जा कर अपनी जांच करवाएं।

 इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राजदीप सिंह बराड़, सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों, डा. यादविन्दर सिंह, कोरोना सैल के ज़िला इंचार्ज मनप्रीत सिंह, डाटा सैल के इंचार्ज नवीन गडवाल, ग्रामीण कैंपों के ज़िला इंचार्ज बी.डी.पी.ओ. अभिनव के इलावा कोरोना सैलों के इंचार्ज विशेष तौर पर उपस्थित थे।  

 24 घंटों के दौरान 3369 लोगों के लिए सैंपल और 1015 व्यक्तियों ने लगवाई करोना वैक्सीन: डिप्टी कमिश्नर    

बठिंडा: डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि करोना के बढ़ रहे प्रकोप को रोकने के मद्देनज़र पंजाब सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन की तरफ से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए सेहत विभाग के सहयोग के साथ अलग-अलग टीमों से तरफ से सरकारी दफ्तरसेवा और सुविधा केन्द्रों, तहसील कंप्लैक्स में जाकर कोरोना वैक्सीनेशन और सैंपलिंग कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों की लड़ी के अंतर्गत बीते 24 घंटों दौरान 3369 सैंपल लिए गए और 1015 लोगों की वैक्सीनेशन हुई। डिप्टी कमिश्नर ने गत 24 घंटों के दौरान सेहत विभाग की टीमों की तरफ से की गई सैंपलिंग के बारे जानकारी देते बताया कि 1099 अलग-अलग पुलिस नाकों, 1225 सेहत विभाग और 1045 प्राईवेट अस्पतालों की तरफ से सैंपल लिए गए। इसी तरह वैक्सीनेशन बारे जानकारी देते डिप्टी कमिशनर ने बताया कि सरकारी अस्पतालों और सेहत केन्द्रों में लगाए गए अलग -अलग कैंपों में 290 व्यक्तियों के इलावा 18 से 44 वर्ग के 725 निर्माण कामगार के वैक्सीनेशन की गई।  

 

 

 

डिप्टी कमिशनर बी.श्रीनिवासन ने आम लोगों को अपील करते कहा कि वह सरकार की तरफ से समय-समय पर जारी हिदायतों की पालना करे वही सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी अफ़वाहों से गुरेज़ करे। मुंह पर हमेशा मास्क पहने और बार-बार साफ पानी और सैनीटाईजर के साथ हाथ साफ़ करते रहे। इस महामारी से सिर्फ़ परहेज़ के साथ ही छुटकारा पाया जा सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 


No comments:

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE