बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से 19 हजार नशीली गोलियां, 10 किलो भुक्की चूरा पोस्त व 60 बोतल अवैध शराब व हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपितों पर नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना संगत के एएसआइ रंजीत सिंह के अनुसार बीती शनिवार को वह पुलिस टीम के साथ गांव जस्सी बागवाली में गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने हरियाणा की तरफ से आ रहे ट्राला नंबर पीबी-03जेड-9466 को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो ट्राले में छिपा रखी करीब 10 किलो भुक्की चूरा पोस्त समेत व 19 हजार नशीली गोलियां बरामद हुई, जोकि आरोपित दूसरे राज्य से लेकर आया था। पुलिस ने मौके पर ट्रक चालक सुरजीत सिंह निवासी गांव बुर्ज दुने के जिला मोगा को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना कैनाल कालोनी के हवलदार जसकरण सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर अमरपुरा बस्ती में रेड कर 14 बोतल अवैध देसी शराब बरामद कर महिला आरोपित सुनीता रानी को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के एएसआइ कुलविंदर सिंह ने गांव बुलाडेवाला में की नाकाबंदी के दौरान शक के आधार पर अल्टो कार नंबर डीएल-3सीए-6822 को हाईटेक टी प्वाइंट पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो कार से 20 बोतल देसी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा थाना मौड़ के महिला पुलिस कर्मी हवलदार अमनदीप कौर ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोटली खुर्द से 25 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद कर आरोपित हरदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया।
पीआरटीसी बस चालक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला, मौत
बठिंडा. बीती 16 जुलाई को बठिंडा से राशन लेकर अपने गांव भुच्चो खुर्द जा रहे मोटरसाइकिल सवार एक बुजुर्ग को सामने से आ रही एक पीआरटीसी बस ने टक्कर मारकर उसे कुचल दिया। हादसे में मोटरसाइकिल चालक 75 वर्षीय दर्शन सिंह पुत्र साधु सिंह निवासी भुच्चो खुर्द की मौके पर मौत हो गई। थाना कैंट पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए मृतक बुजुर्ग के नाती के बयानों पर पीआरटीसी बस चालक सुखजीतपाल सिंह पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस को शिकायत देकर गुरपिंदर सिंह निवासी गांव पन्नीवाला मोरिका ने बताया कि बीती 16 जुलाई को वह और उसके नाना दर्शन सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर बठिंडा से घर का सामान लेकर वापस भुच्चो खुर्द आ रहे थे। जब वह आदेश अस्पताल के समीप पहुंचे, तो सामने से तेज रफ्तार से आ रही पीआरटीसी बस नंबर पीबी-10एफवाई-6518 ने लापरवाही दिखाते हुए उनके मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया, जबकि बस ने उसके नाना दर्शन सिेंह को कुचल दिया, जिनकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपित बस चालक सुखजीतपाल सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया और उसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment