बठिंडा. रेडक्रॉस सोसायटी की सहयोगी संस्था सेंट जॉन एंबूलैंस की ओर से फूल्लो खारी में कोसान क्रिसपलांट के वर्करों को फस्र्ट एड की ट्रनिंग दी गई। जिसमें सेंट जॉन एंबुलेंस से पहुँचे फस्र्ट एड ट्रेनर नरेश पठानिया ने वर्करों को हादसों के दौरान जीवन बचाने के ढंग तरीके सिखाए।
फूल्लो खारी स्थित एलपीजी भराई संयंत्र में काम करती कंपनी कोसान क्रिसपलांट के ट्रेनिंग हाल में आयोजित किये गए चार दिवसीय फस्र्ट एड प्रशिक्षण प्रोग्राम के अंतर्गत २० मुलाजिमों को फस्र्ट एड की मौखिक और प्रैकटिकल ट्रेनिंग करवाई गई। प्रशिक्षण प्रोग्राम के आखरी दिन वर्करों को संबोधन करते हुए कोसान क्रिसपलांट के प्रोजैकट मैनेजर पंकज सोनवंशी और एचपीसीएल के चीफ रैजिडैंट कोआर्डीनेटर एसएम श्रीवास्तवा ने कहा कि कार्यस्थलों पर अकसर ही दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है, ऐसी आपातकालीन हालतों में फस्र्ट एड के साथ किसी की सही मदद की जा सकती है। रेडक्रॉस सोसायटी के फस्र्ट एड मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया की ओर से कर्मचारियों को हादसों के दौरान दी जाने वाली प्राथमिक सहायता की जानकारी देने के इलावा स्ट्रेचर ड्रिल करवा कर घायलों को एंबुलेंस गाड़ीयों में लादने, फ्रैक्कचर मामलों को संभालने, पट्टियाँ बांधने और घायलों की ट्रांसपोर्टेशन के लिए मैनूअल ढंगों की प्रैकिटस भी करवाई गई। प्रशिक्षण प्रोग्राम के आखिरी दिन कोसान के सेफटी आफीसर अक्षय कुमार ने रेडक्रॉस सोसायटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि फस्र्ट एड का यह प्रशिक्षण वर्करज के लिए लाभदायक साबित होगा और किसी भी संकट के समय यह वर्कर एक दूसरे की सही मदद कर सकेंगे। ट्रेनिंग दौरान रेडक्रॉस कर्मचारी संदीप कुमार ने भी आपना सहयोग दिया।
फोटो-बठिंडा में रेडक्रास सोसायटी की तरफ से कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के संबंध में जानकारी देते नरेश पठानिया। फोटो-रणधीर बाबी
No comments:
Post a Comment