बठिंडा. सेंट जेवियर स्कूल बठिंडा में कक्षा 4 से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों की तरफ से तैयार किए गए मॉडलों पर आधारित वर्चुअल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि फादर माइकल किस्टोफर (मैनेजर ) तथा प्रिंसीपल फादर ससडलॉय फटाडियो थे। कोरोना काल के चलते अभी सभी कक्षाएं ऑनलाइन ली जा रही है और इसके चलते बहुत जरूरी हो जाता है कि हम अपने बच्चों में लर्निंग बाय डुइंग अथार्त स्वयं काम करते हुए सीखो की कल्पना करें। इस समारोह में बच्चों ने बहुत बेहतर ढंग से प्रयास कर मॉडल बनाए। इन मॉडलों को अध्यापकों की तरफ से वर्गीकृत किया गया तथा तकनीकी टीम की तरफ से उन्हें एक वर्चुअल प्रदर्शनी का रूप दिया गया। स्कूल मैनेजमेंट ,अध्यापकों, विद्यार्थियों तथा अभिभावों को इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में बड़ा योगदान रहा। इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों , शिक्षकों तथा स्कूल को तकनीकी टीम की तरफ से प्रोत्साहित करने के प्रयास की स्कूल के प्रिंसीपल तथा मैनेजमेंट की तरफ से सराहना की गई।
फोटो -सेंट जेवियर स्कूल में प्रदर्शनी का उद्घाटन करते स्कूल प्रबंधन व प्रदर्शनी समारोह में हिस्सा लेते बच्चे।
No comments:
Post a Comment