बठिंडा : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट नाभा के पूर्व चेयरमैन गुरतेज सिंह ढिल्लों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अगवाई में बठिंडा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 54-ए को चौड़ा करने के लिए अधिग्रहित भूमि के अवार्ड ठीक न होने से परेशान किसानों को राहत प्रदान करने के लिए मामले को दिल्ली दरबार तक ले जाया गया है। लगभग एक माह पूर्व बठिंडा से गुजरते राष्ट्रीय राजमार्ग 54-ए जो 82 फीट चौड़ा है, को 118 फुट चौड़ा करके 200 फुट तक किया जाएगा। जिसके लिए गांव जोधपुर से पथराला तक के 10 गांवों की जमीन को एक्वायर करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने व्यापारिक जमीन को भी कृषि जोन में दिखाकर अवार्ड पास कर दिए हैं। इससे नाखुश स्थानीय लोगों ने गुरतेज सिंह ढिल्लों के पास जाकर इन कृषि जोन में पास अवार्ड को रद्द करवा कर कमर्शियल जोन में पास करवाने की गुहार लगाई थी। बीते दिन भाजपा नेता गुरतेज सिंह ढिल्लों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की अगुवाई में दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व मेंबर पार्लियामेंट और भाजपा के पंजाब इंचार्ज दुष्यंत कुमार गौतम से किसानों की टीम के साथ मुलाकात की और इस मसले को हल करवाने की वकालत की।
भाजपा के प्रदेश इंचार्ज दुष्यंत कुमार गौतम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि बठिंडा जिले के गांव जोधपुर और पथराला के बीच स्थित 10 गांवों के भू-स्वामियों के साथ पूर्ण न्याय किया जाएगा और एसडीएम बठिंडा द्वारा भेजे गए गलत अवार्ड को नए सिरे से पास करके कमर्शियल जमीन को कृषि जोन में से निकाल कर कमर्शियल जोन में पास करके एक्वायर की जमीन के मालिकों को ज्यादा से ज्यादा बनता मुआवजा दिया जाएगा। इस अवसर पर गुरतेज सिंह ढिल्लों ने कहा कि भाजपा किसानों से सच्ची सहानुभूति रखने वाली पार्टी है और वह उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने पंजाब कांग्रेस पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वित्त मंत्री तब कहां थे, जब उनके जिले में एक एसडीएम द्वारा व्यावसायिक भूमि को कृषि भूमि दिखाकर अवार्ड पारित किए गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के साले जयजीत सिंह जोहल ने इन किसानों को धोखा दिया है, जबकि अपने चहेते लोगों में से एक, जिसका इस सड़़क पर वेरका बूथ था, को कमर्शियल क्षेत्र में डलवाकर बाकी सारे शेलर, पेट्रोल पंप, पैलेस और फैक्टरियों आदि को कृषि क्षेत्र में दिखा दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल अपने चहेतों का ही ध्यान रखा, जबकि बाकी लोगों से उसका कोई लेना-देना नहीं था।
स. ढिल्लों के नेतृत्व में दुष्यंत कुमार गौतम से मिलने वालों में बठिंडा के जिला प्रधान विनोद कुमार बिंटा, कुलदीप सिंह गांव जस्सी बागवाली, गुरदीप सिंह पथराला, वरिंदर सिंह जोधपुर रूमाणा, राजेंद्र गर्ग जोधपुर रूमाणा, सुखविंदर सिंह गैरी बुटर, कुलदीप सिंह संगत कलां, हरपाल सिंह जस्सी बागवाली, कृष्ण कुमार जस्सी बागवाली, जगदीप सिंह पथराला, अमृत कौर गिल जस्सी बागवाली शामिल थे।
फोटो -बठिंडा के किसान नेताओं को साथ लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम से मिलते भाजपा नेता।
No comments:
Post a Comment