बठिंडा. बठिंडा ते दांव झंडूके में एक महिला से 90 कनाल जमीन की रजिस्ट्री करवाने के नाम पर जालसाजी करने वाले छह लोगों के खिलाफ बालियावाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामले में अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस के पास सुखदेव कौर वासी भुच्चो कला ने शिकायत दी कि साल 2018 में गांव झंडूके में उसके पास करीब 90 कनाल जमीन थी। उक्त जमीन को भोला सिंह, बाना सिंह, रमनदीप कौर वासी झंडूके, निर्मल सिंह, जसविंदर कौर वासी गिदड़, चरणजीत कौर वासी महिराज ने खरीदने की बात कही लेकिन बाद में उसे धोखे में रखकर व बिना कोई जानकारी दिए जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। इस बाबत उसने मामले की शिकायत जिला पुलिस कप्तान के पास की थी जिसमें पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुराने झगड़े में दो लोगों ने मिलकर पति व पत्नी से मारपीट कर घायल किया
बठिंडा. तलवंडी साबो कस्बे के नजदीकी गांव भांगीवादर में पुराने झगड़े में दो लोगों ने मिलकर पति व पत्नी से मारपीट कर घायल कर दिया। तलवंडी साबो पुलिस के पास जग्गा सिंह वासी भांगीबादर ने शिकायत दी कि उनका गुरविंदर सिंह व जस्सू सिंह वासी भांगीबादर के साथ पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद में अक्सर कहासुनी होती रहती थी लेकिन गत दिवस उक्त आरोपियों ने उसे व उसकी पत्नी जसपाल कौर को रास्ते में रोककर पहले भला बुरा कहा वही जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर जग्गा सिंह व जसपाल कौर के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
दो लोगों को 40 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त के साथ जस्सी बागवाली के पास से गिरफ्तार किया
बठिंडा. संगत मंडी पुलिस ने दो लोगों को 40 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त के साथ जस्सी बागवाली के पास से गिरफ्तार किया है। संगत पुलिस थाना के सहायक थानेदार गुरदास सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह वासी मोगा व परमवीर सिंह वासी फतेहगढ़ कोरोताना जिला मोगा ट्राला चलाने का काम करते हैं। उक्त लोग काफी समय से ट्राले में लादकर लाने वाले खानपान के साजों सामान के साथ नशे की तस्करी का धंधा कर रहे थे। इस संबंध में पुलिस के पास सूचना मिली तो संगत पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जस्सी बागवाली के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान दोनों आरोपी ट्राला लेकर जब नाके के पास से गुजरे तो उन्हें रोककर वाहन की तलाशी ली गई। इस दौरान गाड़ी में 40 किलोग्राम भुक्की व चूरा पोस्त बोरियों में भरा मिला। आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment