बठिंडा. मीडिया दिवस के उपलक्ष्य पर 7वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ) बठिंडा की तरफ से भूकंप के कारण ध्वस्त इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें एनडीआरएफ टीम के द्वारा 5 लोगों को ध्वस्त इमारत से बाहर निकाला गया। इस उपलक्ष्य पर कई क्षेत्रीय अधिकारी भी उपस्थित थे। रवि कुमार पंडिता, कमांडेंट, 7वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल बठिंडा ने कहा कि हमारी टीम सभी प्रकार के आपदा में बचाव कार्य करने में सक्षम है तथा प्रत्येक 45 दिन पर अलग-2 विषयों पर मॉक अभ्यास करते रहती है। इस उपलक्ष्य पर सेनानी 7वी वाहिनी के अलावा वाहिनी के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी तथा अन्य बचावकर्ता भी उपस्थित थे।
फोटो - एनडीआरएफ की तरफ से आयोजित माक ड्रिल का दृष्य। फोटो-सुनील
No comments:
Post a Comment