बठिंडाः बठिंडा डबवाली रोड पर बठिंडा से 30 किलोमीटर की दूरी पर डूमवाली एक खेत में एक नौजवान की लाश पड़ी होने की सूचना सहारा जन सेवा के वर्करों को फोन पर मिली। जिसके तुंरत बाद संसथा के वर्कर एम्बुलैंस सेवा सहित घटना स्थल में पहुंचे। इसकी सूचना संसथा वर्करों ने पुलिस को दी। जिसके पश्चात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में संस्था वर्कञ्रों ने लाश को पोसटमार्टम के लिए बठिंडा के सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक व्यक्ति की शिनाख्त राकेश कुमार वासी डबवाली के तौर पर हुई। इस सबंध में संस्था वर्करों ने बताया कि मृतक व्यक्ति की मौत गर्मी के कारण हुई है। इसी तरह एक अन्य मामले में बठिंडा बादल रोड पर दो दिन पहले एक बेसहारा व्यक्ति की जो सडक़ पर बेहोश पड़ा था। जिसकी सूचना सहारा जन सेवा के वर्करों को मिलते ही संस्था वर्करों ने घटना स्थल में पहुंच कर बेहोश व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन कुछ समय बाद भी व्यक्ति की हालत में कोई सुधार न होने के चलते बेसहारा व्यक्ति की गर्मी के कारण मौत हो गई।
@Post By Punjab Ka Sach
@Post By Punjab Ka Sach
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें