-चोरी के 54 मोबाइल फोन व बिग टीवी डिस बरामद, गैंग का सरगना फरार
बठिंडा। मोबाइल फोन की दुकान में भारी मात्रा में मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान चुराने वाले एक गैंग केञ् तीन सदस्यों को पुलिस ने काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों ने चोरी के 54 मोबाइल फोन, एक बिग टी.वी डिस बरामद किये हैं। जानकारी अनुसार आरोपियों लाडी सिंह, गोशा सिंह निवासी मानसा व गोल गुजराती निवासी मानसा ने पूछताछ के दौरान माना कि उन्होंने 5-6 जून की रात्रि भुच्चो मंडी में मोबाइल फोनों की दुकान से उक्त सामान चोरी किया था। इस चोरी में उनका चौथा साथी नटवरलाल उर्फ काला निवासी मानसा भी था। जो इस गैंग का सरगना है। जो अब चोरी के कुछ मोबाइल फोनों के साथ फरार है। आरोपी पर विभिन्न शहरों में चोरी के मामले दर्ज हैं। वहीं आरोपी नटवरलाल अदालत द्वारा कई मुकदमों में भगौड़ा करार दिया गया है। पकडे़ गये आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल करके गहराई से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से कई अन्य चोरियां ट्रेस होने की उम्मीद है। नटवरलाल उर्फ काला को पकडऩे के लिये हर संभव कोशिश की जा रही है।
एटीएम मशीनों से जालसाजी कर पैसे निकलवाने वाला काबू
-लोगों को धोखा दे एटीएम मशीनों से निकलवाये थे दो लाख 71 हजार
-लंबे समय से बठिंडा में पाश कालोनी में रह रहा था
बठिंडा। पिछले लंबे समय से धोखे से भोले-भाले लोगों केञ् एटीएम कार्ड द्वारा लाखों रुपये की चपत लगाने वाले एक नटवरलाल को सीआईए स्टाफ ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से 2,71,300 रुपये, चार एटीएम कार्ड व एक नई कार बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार एसएसपी डा. सुखचैन सिंह गिल आईपीएस सीनियर पुलिस कप्तान बठिंडा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि बठिंडा पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ शुरूञ् की गई मुहिम के तहत कप्तान पुलिस(डी) रणवीर सिंह पीपीएस की निगरानी में एसआई राजिंद्र कुमार इंचार्ज सीआईए स्टाफ बठिंडा ने अश्वनी कुमार उर्फ प्रिंस पुत्र अशोक कुमार निवासी मकान नंबर 32, नजदीक बारादरी गार्डन यादविंदरा कालोनी, पटियाला हाल, फ्लेट नंबर 23-बी सिटी होम कालोनी बल्ला राम नगर बठिंडा जो काफी समय से एटीएम मशीन पर जाकर वहां भोले-भाले लोगों के पैसे निकलवाते समय उनके एटीएम का कोर्ड बड़ी होशियारी व चालाकी से देख लेता था व एटीएम में से पैसे निकलवाने वाले व्यक्ति के पैसे निकलवाने के बाद किसी बहाने उसका एटीएम कार्ड पकड़ कर अपने पास उसी किस्म के पकडे़ हुए एटीएम कार्ड से बदल लेता था व खाता साफ करने के बाद उस खाली किये हुए एटीएम कार्ड को अगले शिकार से बदल लेता था। ऐसी ही घटना हमीर सिंह पुत्र आत्मा सिंह निवासी अजीत रोड़ बठिंडा से हुई जिसके खाते में से एटीएम द्वारा उक्त आरोपी ने 1,52,800 रुपये क्ब्-01-2010 से क्त्त्-01-2010 तक विभिन्न तरीकों से निकलवा लिये थे। जिस संबंधी मुकदमा नंबर 62 तिथि 22/01/2010 अ/ध 420/406 आईपीसी थाना कोतवाली दर्ज रजिस्टर किया गया व काफी मेहनत के बाद आरोपी अश्वनी कुमार उर्फ प्रिंस को टे्रस करके गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान माना कि उसने शहर बठिंडा व कई अन्य शहर में ऐसी काफी वारदातों को अंजाम दे चुका है। आरोपी अश्वनी कुमार उर्फ प्रिंस के पास से भोले-भाले लोगों से हेराफेरी कर धोखे से निकलवाई रकम 2,71,300 रुपये, चार एटीएम कार्ड व एक नई रिटज कार नंबर एचआर-26 एम-4041 बरामद की जा चुकी है व इसके द्वारा अन्य ऐसी ठगियों के बारे में तफ़तीश जारी है। आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया|
कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत
बठिंडा। जिले के गांव बुट्टर के पास एक कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई जब कि दूसरा घायल हो गया। इस मामले में थाना संगत पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बिक्कर सिंह ने बताया कि वह और सतनाम सिंह निवासी मसीता मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। जब वह गांव गहरी बुट्टर के पास पहुंचे तो आरोपी सोमनाथ ने कार द्वारा लापरवाही से टक्कर मार दी। हादसे में सतनाम सिंह की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सोमनाथ के खिलाफ धारा 304 ए, 279, 337, 338, 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
घर में घुसकर महिला से की अश्लील हरकत, दंपति पर मामला दर्ज
बठिंडा। रामपुरा मंडी में एक घर में घुसकर महिला के साथ अश्लील हरकतें करने के मामले में पुलिस ने दंपति पर धारा 354, 323, 452, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में रानी कौर पत्नी बलजीत सिंह निवासी रामपुरा मंडी ने बताया कि 21 जून को आरोपी अमरजीत कौर अपने पति कुञ्लविंदर सिंह के साथ उसके घर में घुस गये। आरोपी अमरजीत कौर ने उसे पकड़ लिया, आरोपी के पति उसके साथ अश्लील हरकतें की। चौंकीदार के सीटी बजाने पर आरोपी वहां से फरार हो गये। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घर में घुसकर महिला से मारपीट
बठिंडा। घर में घुसकर महिला से मारपीट करने के मामले में नथाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में कर्मजीत कौर ने बताया कि 17 जून की सांय आरोपी मंजीत कौर, गोरा सिंह व गुरलाल सिंह उसके घर में घुस गये। आरोपियों ने उसकेञ् साथ मारपीट की। आरोपी वारदात को अंजाम देने केञ् बाद फरार हो गये। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत
बठिंडा। जिले के गांव बुट्टर के पास एक कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई जब कि दूसरा घायल हो गया। इस मामले में थाना संगत पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बिक्कर सिंह ने बताया कि वह और सतनाम सिंह निवासी मसीता मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। जब वह गांव गहरी बुट्टर के पास पहुंचे तो आरोपी सोमनाथ ने कार द्वारा लापरवाही से टक्कर मार दी। हादसे में सतनाम सिंह की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सोमनाथ के खिलाफ धारा 304 ए, 279, 337, 338, 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
घर में घुसकर महिला से की अश्लील हरकत, दंपति पर मामला दर्ज
बठिंडा। रामपुरा मंडी में एक घर में घुसकर महिला के साथ अश्लील हरकतें करने के मामले में पुलिस ने दंपति पर धारा 354, 323, 452, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में रानी कौर पत्नी बलजीत सिंह निवासी रामपुरा मंडी ने बताया कि 21 जून को आरोपी अमरजीत कौर अपने पति कुञ्लविंदर सिंह के साथ उसके घर में घुस गये। आरोपी अमरजीत कौर ने उसे पकड़ लिया, आरोपी के पति उसके साथ अश्लील हरकतें की। चौंकीदार के सीटी बजाने पर आरोपी वहां से फरार हो गये। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घर में घुसकर महिला से मारपीट
बठिंडा। घर में घुसकर महिला से मारपीट करने के मामले में नथाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में कर्मजीत कौर ने बताया कि 17 जून की सांय आरोपी मंजीत कौर, गोरा सिंह व गुरलाल सिंह उसके घर में घुस गये। आरोपियों ने उसकेञ् साथ मारपीट की। आरोपी वारदात को अंजाम देने केञ् बाद फरार हो गये। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment