चंडीगढ़। सेक्टर-37 ए स्थित कोठी के फर्जी सौदे में आरोपित पत्रकार संजीव महाजन की गिरफ्तारी के बाद फर्जीवाड़े की परतें खुलने लगीं हैं। संजीव महाजन के तार अब इंडस्विफ्ट कंपनी से जुड़े पांच करोड़ के वैट घोटाले से भी जुड़ रहे हैं। इसीलिए सेक्टर-31 थाना पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर एनआर मुंजाल को समन भेज उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस को पता चला है कि संजीव महाजन की पत्नी इंडस्विफ्ट कंपनी की एंप्लाई है। उसे प्रति माह डेढ़ लाख रुपये सैलरी मिलती थी। कंपनी से जुड़े वैट घोटाले की 17 जुलाई, 2018 को तत्कालीन एडवाइजर परिमल राय ने जांच के आदेश दिए थे। अब इस केस को यूटी विजिलेंस से क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर करवाने में संजीव की भूमिका की भी जांच शुरू की गई है।
गौरतलब है कि वैट घोटाले के मामले में क्राइम ब्रांच के तत्कालीन इंस्पेक्टर अमनजोत ने कंपनी के डायरेक्टर एनआर मुंजाल को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक वैट घोटाले के मामले की सेटलमेंट के बदले संजीव महाजन ने पत्नी को कंपनी में नौकरी दिलवाई थी। पुलिस का कहना है कि संजीव महाजन से पूछताछ में गलत तरीके से प्रॉपर्टी और पैसा बनाने के मामले में लगातार नई जानकारी मिल रही है।
No comments:
Post a Comment