बठिंडा: दिन दिहाड़े लुटेरों ने महानगर में गोल डिग्गी के नजदीक पिस्तौल के जोर पर लगभग एक लाख रूपए की लूट को अंजाम दिया व मौके से फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि इसके बाद सट्टा व्यापारी की तरफ से इस बाबत कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई व थाना कोतवाली पुलिस ने भी शिकायत नहीं मिलने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। जानकारी अनुसार माल रोड के नजदीक स्थित गोल डिग्गी मार्किट में पैट्रोल पंप के नजदीक एक व्यक्ति लाटरी व क्रिक्रेट पर सट्टे लगाने का काम करता है। वीरवार दोपहर तीन व्यक्ति हथियारों से लेस होकर आए व उक्त दुकान में दाखिल हो गए। इसके बाद दुकान में बैठे सट्टा व्यापारी व उसके साथ बैठे दो मुलाजिमों को पिस्तौल दिखाकर लगभग एक लाख रूपए की नगदी ले गए। छीनाछपटी करने आए गिरोह में एक व्यक्ति केशधारी भी शामिल था जिसने नकाब पहना हुआ था। दिन दिहाड़े हुई इस लूट के बाद महानगर में दहश्त का माहौल बना हुआ है। इस संबंधी थाना कोतवाली के इंचार्ज से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि इस संबंधी उन्हे कोई जानकारी नहीं है। वही बताया जा रहा है कि सट्टा व्यापारी की नगदी दो नंबर की होने व सट्टे से संबंधित होने के चलते शिकायत करने से गुरेज कर रहे हैं।
--पुलिस बेखबर
हैरानी की बात है कि जिस जगह लुटेरों द्वारा उक्त व्यापारी को लूटा गया है उससे कुछ ही दूरी पर थाना कोतवाली मौजूद है। इससे पहले गोल डिग्गी के नजदीक ही पुलिस की नाकाबंदी होती है परंतू फिर भी लुटेरे आए व आसानी से सट्टा व्यापारी को लूटकर ले गए। वहीं पुलिस उक्त घटना से बेखबर नजर आई, जबकि पूरे महानगर में उक्त घटना से दहश्त का माहौल बना हुआ है जो पुलिस की सुरक्षा व कारगुजारी पर कई सवाल खड़ा कर रहा है।
No comments:
Post a Comment