बठिडा. शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना के केस आने का सिलसिला जारी हैं। वीरवार को जिले के सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल मालरोड में एक छात्रा सहित पांच लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली है। चार व्यक्ति स्कूल टीचर व स्टाफ से संबंधित है। इससे पहले जिले के तीन स्कूलों में चार स्टाफ मेंबर सहित 11 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। बुधवार को शहर के देसराज सीनियर सेकंडरी स्कूल में एक, सरकारी शहीद सिपाही संदीप सिंह सीनियर सेकंडरी स्कूल में एक व गांव चक्क रुलदू सिंह वाला के सरकारी स्कूल में दो स्टाफ मेंबर संक्रमित मिले थे। वही वीरवार को जिले में 14 नए पोजटिव केस मिले हैं जबकि राहत की बात यह रही कि 55 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। इसमें पीएसपीसीएल थर्मल कालोनी में एक, एसएएस नगर गली नंबर 22 में एक, बिरलामिल कालोनी में एक, विशाल नगर में एक, गणेशा बस्ती में एक, भाईरुपा में एक, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माल रोड में पांच, दशमेश नगर रामपुरा में एक, जीएमएस साहनेवाल में एक व तलवंडी साबों में एक पोजटिव केस सामने आया है। सेहत विभाग के केसों का लगातार बढ़ना चिता का विषय बना हुआ है। आंकड़े के मुताबिक पिछले 15 दिन में सरकारी स्कूलों व सरकारी वेटनरी कालेज के 40 विद्यार्थी व अध्यापक कोरोना पाजिटिव मिल चुके है। शहर के माल रोड स्थित सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी 14 टीचर कोरोना पाजिटिव मिल चुके हैं। स्कूल के पाजिटिव आए सभी टीचरों को होम आइसोलेट कर दिया गया है, जबकि उनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उनके सैंपल लेने की तैयारी सेहत विभाग की तरफ से शुरू कर दी गई है।
एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज:डॉक्टर बोले- परिवार घर पर ही इलाज
चाहता है, दो दिन पहले भर्ती हुए थे
-
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/dharmendras-condition-is-improving-rapidly-136394407.html
7 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें