बठिंडा. कैंट पुलिस ने सैनिक छावनी की एमईएस ब्रांच में नौकरी दिलवाने के नाम पर 13 लाख की ठगी कारने वाले पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उक्त जालसाजों ने पैसे वसूल करने के बाद शिकायतकर्ता की तरफ से दबाव बनाने पर उन्हें जाली अपाइटमेंट लैटर भी जारी कर दिया लेकिन जब उसकी जांच की गई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। इसके बाद थाना कैंट पुलिस के पास विक्रम सिंह वासी गांव गधिया हाईवे पोस्ट आफिस यूपी ने शिकायत देकर बताया कि राजिंदर सिंह वासी वडवाली खुर्द जिला मेनपुरी यूपी, मुकेश कुमार वासी हदालपुर यूपी, राहुल कुमार, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार ने उससे संपर्क किया व कहा कि सैनिक छावनी में अफसरों के साथ उनकी अच्छी जानपहचान है व दिल्ली हेडक्वार्टर में उसे जानते हैं जिसमें वह उसे नौकरी लगवा सकता है। इस दौरान उक्त लोगों पर विश्वास कर उसने अपना व दोस्त विवेक चौहाल की बात कर ली व दोनों को नौकरी दिलवाने के नाम पर उक्त जालसाजों ने उससे 13 लाख रुपए की मांग रखी। उक्त राशि उन्होंने फिजिकल टेस्ट के बाद उक्त लोगों को दे दी। इसके बाद काफी समय बीतने पर भी उक्त लोगों ने जब नौकरी नहीं लगवाई तो उन्होंने उन्हें कारर्वाई की धमकी दी। इस दौरान उन्होंने दोनों को एक अपाइटमेंट लैंटर दिया जिसमें एमईएस की जाली मोहर लगी थी व उन्हें ज्वाइन करने के लिए कहा गया था। जब वह लैटर लेकर दफ्तर में गए तो उन्हें बताया गया कि उनका नाम सरकारी रिकार्ड में नहीं है बल्कि जो लैटर उन्हें दिया गया है वह जाली है। इसके बाद उन्होंने आरोपी लोगों से पैसे वापिस करने की मांग की तो उन्होंने कहा कि उनका काम लैटर जारी करवाना था इसमें अब वह कुछ नहीं कर सकते हैं। मामले में जालसाजी का शिकार हुए दोनों लोगों ने पुलिस के पास लिखित शिकायत दी जिसमें आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
8 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें